अर्की में पार्किंग की समस्या विकराल

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 अर्की —अर्की में पार्किंग की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है, जिससे अकसर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। अर्की अस्पताल से लेकर पुराने बस अड्डे तक तथा उपमंडल मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर वाहन सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। पुलिस भी आए दिन इन वाहनों के चालान भी करती हैं, परंतु समस्या वहीं की वहीं है। हालांकि उपमंडल मुख्यालय में पर्यटन विभाग तथा नगर पंचायत द्वारा गाडि़यों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, परंतु उसके बावजूद पार्किंग की समस्या ज्यों की त्यों है। पर्यटन विभाग द्वारा वार्ड चार में उपमंडलाधिकारी कार्यालय के समीप पार्किंग बनाई गई है, परंतु इसमें अधिक क्षमता न होने के कारण अपने निजी तथा सरकारी कार्यों से उपमंडल मुख्यालय आने वाले लोगों को अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता है। नगर पंचायत द्वारा वार्ड  तीन में बनाई गई पार्किंग शहर से दूर होने के कारण लोग अपने वाहन वहां खड़ा करने से गुरेज करते हैं। यही हाल अर्की के बाजार व चौगान मैदान का है। यहां पर भी वाहनों की कतारें खड़ी रहती हैं, जिससे बड़ी गाडि़यों को आने-जाने में दिक्कत होती है। चौगान मैदान तीनों सरकारी स्कूलों के बच्चों के खेलने का एकमात्र मैदान है, परंतु वाहनों के खड़े रहने के कारण बच्चों को खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हालांकि नगर पंचायत ने इन वाहनों से शुल्क लेने का निर्णय लिया है, परंतु खेल प्रेमी युवाओं का कहना है कि इन वाहनों को यहां खड़े होने की इजाजत नहीं होनी चाहिए, जिससे उन्हें खेलने में दिक्कत न आए।  नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री गुप्ता का कहना था कि चौगान में 24 घंटे से अधिक खड़े होने वाले वाहनों से 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि वसूली जाएगी। इस बारे में अर्की थाना के एएसआई केशव राम पार्गी का कहना था कि पुलिस समय-समय पर ऐसे वाहनों का चालान करती रहती है, जो गलत ढंग से पार्क किए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App