आंखों के मरीजों को सौगात

By: Feb 20th, 2018 12:05 am

नालागढ़ —नालागढ़ अस्पताल में अब एक छत तले आंखों संबंधी ओपीडी से लेकर ओटी तक की सुविधा मुहैया करवाने के दृष्टिगत बन रहे आई केयर सेंटर के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि मंजूर कर ली गई है। एनआरएचएम द्वारा यह राशि सेंक्शन कर ली गई है, जिसे स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ को सौंपा जाएगा, जिसके उपरांत इसके निर्माण के टेंडर का प्रोसेस आरंभ होगा। हालांकि इस आई केयर सेंटर के निर्माण के लिए अनुमामित 75 लाख रुपए की राशि आंकी गई है, जिसके लिए शेष राशि को भी स्वीकृत करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एनआरएचएम से पत्राचार कर लिया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालागढ़ में अब नेत्र रोगों संबंधी मरीजों को यहां वहां भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी, अपितु एक छत तले ही सभी सुविधा मुहैया होगी। अस्पताल में स्थापित होने जा रहे आई केयर यूनिट के निर्माण के लिए एनआरएचएम द्वारा धनराशि मंजूर कर ली गई है। आई केयर सेंटर बनने से जहां पर ओपीडी से लेकर ओटी तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं इस केयर सेंटर में आंखों से संबंधी रोगियों का उपचार व उन्हें दाखिल करने की व्यवस्था भी इसी में समाहित होगी। अस्पताल में प्रतिदिन 600 से 700 की ओपीडी में से 60 से लेकर 80 मरीज प्रतिदिन आंखों से संबंधित रोगों के आते हैं, जिन्हें पर्ची कहीं और बनानी पड़ती है और आंखों की जांच कहीं और करवानी पड़ती है। अस्पताल में आंखों की ओटी भी नहीं हो पा रही है, जिससे मरीजों को आंखों के आपरेशन करवाने के लिए निजी या फिर पड़ोसी राज्यों के अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है, लेकिन अब इसकी सुविधाएं नालागढ़ अस्पताल में ही मुहैया होंगी। बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने कहा कि अस्पताल में आई केयर यूनिट की स्थापना के लिए एनआरएचएम ने 50 लाख की धनराशि स्वीकृत कर ली है और इसके निर्माण पर एस्टीमेट के मुताबिक खर्च होने वाली और राशि भी मुहैया करवाने के लिए पत्राचार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर ली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App