आईसीएआई का उच्च स्तरीय समूह गठित

By: Feb 18th, 2018 12:04 am

चेन्नई — इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट््स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में मुंबई के ज्वेलर नीरव मोदी द्वारा 11400 करोड़ रुपए से ज्यादा की अनियमितताओं का अध्ययन करने के लिए उच्च स्तरीय समूह का गठन किया है, जो सुधारात्मक कदमों की सिफारिश भी करेगा। आईसीएआई ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि पीएनबी में हुए 11400 करोड़ रुपए के अनियमित लेनदेन की विभिन्न मीडिया रिपोर्टों ने संस्थान का ध्यान इस ओर खींचा है। इसमें कथित रूप से ज्वेलर नीरव मोदी ने पीएनबी की मुंबई शाखा से गलत तरीके से सहमति पत्र (एलओयू) हासिल किया। पीएनबी घोटाले से जुड़ी अनियमितताओं और पेचीदगियों को देखते हुए आईसीएआई इसमें विनियामक की भूमिका निभाएगा और संबंधित बैंक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और सीबीआई से इस मामले में उनकी रिपोर्टों को भेजे जाने का आग्रह किया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि आईसीएआई ने स्वयं इस मामले में उच्च स्तरीय समूह का गठन किया है, जो बैंकिंग प्रणाली में सुधार और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निवारक एवं उपचारात्मक कदमों का सुझाव देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App