आरजे अमित का जम्मू-कश्मीर दीवाना

By: Feb 20th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से बनाई पहचान, अब रेड एफएम पर वेला पंथी शो में धमाल

सोलन – सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र नौहराधार के रहने वाले अमित पुंडीर की आवाज को जम्मू-कश्मीर के लाखों लोग सुन रहे हैं। अमित पुंडीर ने अपनी बुलंद आवाज के दम पर देश के जाने-माने रेडियो स्टेशन रेड एफएम के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है। अमित पुंडीर ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न इवेंट में कई वर्षों तक बतौर मंच संचालक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यहां से अनुभव प्राप्त करने के बाद आज वह एक सफल आरजे हैं। जम्मू में आरजे अमित रेड एफएम 91.1 पर प्रसारित होने वाले लाइव शो वेला पंथी में दो से पांच बजे तक लोगों का मनोरंजन करते है। हिमाचल के सिरमौर जिला का रहने वाले व एक किसान परिवार के बेटे अमित अब देश में अपना नाम कमा रहा है। इन दिनों जम्मू में आरजे अमित के लाखों दीवाने है। रेडियो में अपना करियर बनाने का बचपन का सपना अमित का पूरा हुआ है। कड़ी मेहनत के बाद आज अमित रेडियो दुनिया में अपना नाम कमा रहा है। आरजे अमित की रेडियो करियर में शुरुआत चंडीगढ़ से हुई, जिसके बाद उन्होंने सोलन स्थित एमसस पंवार 90.4 एफएम में करीब पांच वर्षों तक काम किया, इसके बाद अमित को बेहतरीन प्लेटफार्म मिला और उन्होनें करीब दो साल तक ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट हिमाचल की आवाज व डांस हिमाचल डांस में मंच संचालन किया। बेहतरीन प्लेटफोर्म मिलने के बाद अमित ने वापस लौटकर नहीं देखा। आरजे अमित इस कामयाबी के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का दिल से धन्यवाद करते है। आरजे अमित इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते है। अमित ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ ने उन्हें बेहतरीन प्लेटफोर्म दिया है, जिसके बाद उन्हें यह कामयाबी मिली है। आरजे अमित का कहना है कि वह देश का नंबर एक आरजे बनना चाहते हैं और अपने प्रदेश का नाम और रोशन करना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App