आर्ट्स-साइंस ब्लॉक कांप्लेक्स बना नशेडि़यों का अड्डा

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

नाहन —जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में करीब छह दशक तक कालेज का कैंपस रहा शहर के बीच स्थित कालेज भवन पिछले करीब तीन महीने से नशेडि़यों का अड्डा बनता जा रहा है। कालेज कैंपस पूरी तरह से खाली हो चुका है तथा इसके अंदर अब आवारा लोग घूमना शुरू हो गए हैं। कालेज के भले ही दोनों गेट बंद होते हैं, परंतु पुराने कालेज कैंपस की बाउंडरी वाल एक जगह से बड़े पेड़ के काटे जाने के कारण टूट गई है, जिसके चलते इस खाली जगह से लोग कालेज कैंपस के अंदर व बाहर आ जा रहे हैं। ऐसे में कभी भी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के पुराने भवन में कोई अनहोनी घटना हो सकती है। गौर हो कि पीजी कालेज नाहन का छह दशक पुराना भवन पिछले तीन-चार महीने से खाली पड़ा है। कालेज की कक्षाएं व तमाम सामान डा. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन के बनोग स्थित नए कैंपस में शिफ्ट हो चुका है। ऐसे में कालेज की साइंस व आर्ट्स ब्लॉक की पुरानी बिल्डिंग खाली पड़ी हुई है। यही नहीं आर्ट्स ब्लॉक के कैंपस की सुरक्षा दीवार भी एक जगह से टूट चुकी है, जिसके चलते लोगों की आवाजाही कैंपस में शुरू हो गई है। यही नहीं कालेज की सुरक्षा दीवार का जो मलबा था वह सड़क पर पड़ा हुआ है, जिससे तंग गली की आवाजाही भी बाधित हो रही है। गौर हो कि शमशेर स्कूल से नया बाजार की ओर कालेज कैंपस के बाहर से आने वाली सड़क पर एक तरफा ट्रैफिक है। ऐसे में इस तंग सड़क पर मलबे का ढेर, जहां सड़क को सिकोड़ रहा है, वहीं दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है। लोगों का तर्क है कि तुरंत पीजी कालेज नाहन के कैंपस में मेडिकल कालेज की कक्षाएं आरंभ की जानी चाहिए, ताकि कालेज कैंपस में शरारती तत्त्व का प्रवेश रुक सके।

अब एमबीबीएस की चलेंगी कक्षाएं

पीजी कालेज नाहन के आर्ट्स व साइंस ब्लॉक में अब एमबीबीएस की कक्षाएं व मेडिकल कालेज के छात्रों के लिए प्रयोगशाला चलेगी। मेडिकल कालेज में तीसरा सत्र इस साल बैठेगा। वर्तमान में मेडिकल कालेज के अपने भवन का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है तथा अस्पताल के पुराने भवन में ही अस्थायी व्यवस्था बनाकर मेडिकल कालेज का संचालन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App