आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

By: Feb 26th, 2018 12:07 am

इस हफ्ते बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम, भू-राजनीतिक मुद्दों का भी दिखेगा असर

मुंबई – इस माह में पहली बार तेजी में बंद हुए शेयर बाजार की चाल अगले हफ्ते वाहन बिक्री के आंकड़ों, विनिर्माण आंकड़े और बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम के अलावा वैश्विक भू-राजनीतिक मुद्दों तथा आर्थिक संकेतों से तय होगी। बाजार पर निक्की द्वारा जारी पीएमआई आंकड़े और भारतीय मुद्रा की चाल का भी असर रहेगा। बीते सप्ताह कच्चे तेल में गिरावट तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर बीएसई का सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 131.39 अंक की  साप्ताहिक बढ़त में 34142.15 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी सप्ताह के दौरान 38.75 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी में 10491.05 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, आलोच्य सप्ताह के दौरान दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप सप्ताह के दौरान 0.24 प्रतिशत लुढ़ककर 6562.03 अंक पर और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत की गिरावट में 17996.22 अंक पर बंद हुआ। अगले सप्ताह 26 फरवरी को टीवीएस मोटर्स और पावर फाइनांस कारपोरेशन लिमिटेड, 27 फरवरी को ओएनजीसी और हुडको तथा 28 फरवरी को एचडीएफसी लिमिटेड के तिमाही वित्तीय परिणाम जारी होने वाले हैं। विनिर्माण आंकडा भी 28 फरवरी को जारी होना है। वैश्विक स्तर पर भी काफी उथलपुथल रही। अमरीका ने उत्तर कोरिया पर कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे वैश्विक भूराजनीतिक परिदृश्य में हलचल मच सकती है। कच्चे तेल का बाजार भी काफी उतार-चढ़ाव में रह रहा है। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद अन्य बैंकों से भी घोटाले की भी खबरें आ रही हैं, जिससे मंझोली और छोटी कंपनियों की निवेश धारणा प्रभावित हो सकती है।

आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

नई दिल्ली— सेंसेक्स की शीर्ष आठ कंपनियों का मार्केट कैप में बीते सप्ताह 58650.26 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। आईटी क्षेत्र की टीसीएस सबसे अधिक लाभ में रही। शीर्ष दस की सूची में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, ओएनजीसी और एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App