आसमान में उड़ रही आकृति

By: Feb 11th, 2018 12:01 am

हरोली – ऊना जिला के अंतर्गत गांव भदसाली की बेटी आकृति जसवाल पायलट बन अब आसमान में उड़ान भरेगी। आकृति जसवाल ने मात्र 20 वर्ष की छोटी सी आयु में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है। बेटी के शिखर छूने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है। पायलट आकृति जसवाल ने इंडिगो एयरलाइन में बतौर पायलट अपनी सेवाएं देना भी शुरू कर दिया है। आकृति जसवाल का जन्म 20 फरवरी 1997 को पिता कैप्टन अशोक जसवाल व माता नीलम जसवाल के घर में हुआ। पिता अशोक जसवाल भी बतौर पायलट रहे थे। पिता की वर्ष 2011 में अचानक मौत हो गई। इसके बाद बेटी आकृति ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए पायलट बनने का सपना संजोया, जिसे पूरा करने के लिए उसने गोंदिया महाराष्ट्र में एनएफटीआई संस्थान में दो वर्ष का पायलट बनने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें माता नीलम जसवाल, नाना मुख्त्यार सिंह मनकोटिया, नानी संयोगिता देवी का आर्शीवाद मिलता रहा। आकृति ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई दिल्ली में पूरी की। उधर, आकृति जसवाल ने कहा है कि उन्होंने अपने स्व. पिता कैप्टन अशोक जसवाल के सपने को पूरा किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App