इंजीनियरिंग कालेज का लिया जायजा

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —उद्योग, श्रम एवं रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर के सभागार में तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला, तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर और तकनीकी निदेशालय सुंदरनगर के विभागाध्यक्षों व अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत तकनीकी संस्थानों में विद्यार्थियों की रुचिनुसार और रोजगारन्मुख व्यवसायों को आरंभ करने को प्राथमिकता प्रदान की जाए, ताकि अधिक से अधिक छात्र इनमें प्रवेश ले सकें। उन्होंने बैठक में विभाग के आय-व्यय की भी समीक्षा की।  बैठक में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी उपस्थित थे। तकनीकी शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह, पंजीयक, हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड सुनील वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व विभागाध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बाद में विक्रम सिंह ने इंजीनियरिंग कालेज, सुंदरनगर का भी औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App