इंजीनियर्स के लिए वेद पुराण-तर्कशास्त्र जरूरी

By: Feb 9th, 2018 12:10 am

हमीरपुर— इंजीनियरिंग के छात्रों को वेद-पुराण और तर्कशास्त्र की पढ़ाई करने पर ही डिग्री मिलेगी। इसके अलावा पर्यावरण और संविधान की शिक्षा भी अनिवार्य कर दी गई है। इसके तहत प्रदेश के सभी बीटेक छात्रों के लिए ये विषय जरूरी कर दिए गए हैं। इसी साल नए शैक्षणिक सत्र से ये विषय शुरू कर दिया जाएंगे। इंजीनियरिंग छात्रों को देश की संस्कृति से जोड़ने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव करते हुए यह फैसला लिया है। एआईसीटीई ने देश भर में इंजीनियरिंग का सिलेबस बदल दिया है। इस कड़ी में और कई बड़े बदलाव करते हुए एआईसीटीई ने किताबी शिक्षा के साथ व्यावहारिक ज्ञान को प्राथमिकता दी है। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के रजिस्ट्रार डा. विक्रम महाजन का कहना है कि एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। इसकी विस्तार से लिखित सूचना अभी तक नहीं मिली है। उनका कहना है कि एआईसीटीई ने कुछ बदलाव जरूर किए हैं। सूचना के अनुसार नए पाठ्यक्रम में अब बीटेक छात्रों को इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए वेद, पुराण और तर्कशास्त्र के विषय पढ़ना अनिवार्य होंगे। पहली बार एआईसीटीई ने इन विषयों को शामिल किया है। इंजीनियरिंग के छात्रों को एन्वायरनमेंट और संविधान की पढ़ाई भी जरूरी कर दी गई है। इंजीनियरिंग के मौजूदा हाल देखते हुए यह निर्धारित किया गया है कि थ्योरी के बजाय इंटर्नशिप पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इंजीनियरिंग छात्र हरेक सेमेस्टर के बाद शिक्षा के महत्त्व को समझने के लिए इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप का रुख करेंगे। एआईसीटीई के एक सर्वे के अनुसार महज 60 फीसदी छात्र इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बावजूद टे्रड की व्यवहारिक जानकारी नहीं रख पाते हैं। इसके चलते इंजीनियरिंग प्राप्त युवा बेरोजगारी की कतार में खड़े हैं।

प्रैक्टिकल पर होगा ज्यादा फोकस

नए बदलावों के तहत अब एक सेमेस्टर को उत्तीर्ण करने के लिए 220 की बजाय 160 क्रेडिट पर्याप्त होंगे। इसी कड़ी में 160 में से 14 क्रेडिट समर इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है। नए बदलाव में यह भी प्रावधान किया गया है कि थ्योरी की बजाय प्रैक्टिकल पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। छात्र लैब में पढ़ाई करेंगे और उद्योगों का रुख कर इंजीनियरिंग के गुर सीखेंगे। जाहिर है कि प्रदेश में तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के अधीन 50 से ज्यादा तकनीकी शिक्षण संस्थान हैं। सरकारी तथा निजी विश्वविद्यालयों में हजारों छात्र इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब नए शैक्षणिक सत्र से सभी बीटेक छात्रों के लिए एआईसीटीई का नया पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App