इस बार मेले में दुकानों के रेट हो सकते हैं कम

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय होली मेले में इस बार दुकानों के रेट कम किए जा सकते हैं। ऐसे संकेत झूलों की बोली में हुए फायदे के बाद मिल रहे हैं। नगर परिषद इस संबंध में जल्द ही कोई साकारात्मक निर्णय ले सकता है। इससे जहां मेले की संस्कृति बरकरार रहेगी, वहीं कम दाम होने के चलते ज्यादा दुकानदार मेले में दुकानें लगाने के लिए पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद इस बार फायदे को दरकिनार कर दुकानदारों और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए दुकानों के प्लाटों के रेट में कमी कर सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि मेला मैदान में जो प्लॉट दुकानदारों को दस हजार रुपए तक में मिलते थे उन्हें छह से सात हजार रुपए तक में दिया जा सकता है। मेला मैदान से बाहर के प्लाटों के दाम में और ज्यादा कटौती की संभावना जताई जा रही है। मेला कमेटी भी इस निर्णय के पक्ष में दिखाई दे रही है। दुकानों के लिए प्लॉटों की नीलामी 20 और 21 फरवरी को होनी है। गौर हो कि इस बार होली मेला दो से आठ मार्च तक होगा। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। तीन व चार मार्च को होगी सांस्कृतिक संध्याएं, आठ मार्च को विशाल दंगल होगा। मेले की शान झूलों की खुली नीलामी हो चुकी है। मेले के दौरान यमुनाघाट पर आठ गोताखोर 24 घंटे रहेंगे जिन्हें प्रतिदिन दिहाड़ी दी जाएगी। उधर, इस बारे में नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान ने बताया कि इस बार सभी पार्षदों की सहमति पर दुकानों के प्लॉट के रेट कम रखे जाने संबंधी चर्चा जारी है। जब दुकानों के रेट कम होंगे तो व्यापारी ज्यादा आएंगे और मेले में आने वालो लोगों को सही दाम पर सामान भी मिल सकेगा। जल्द इस बारे निर्णय लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App