इस हफ्ते की फिल्म : अय्यारी

By: Feb 18th, 2018 12:10 am

निर्देशक : नीरज पांडे

कलाकार : प्रीत सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पूजा चोपड़ा, मनोज बाजपेयी

दिव्य हिमाचल :

रेटिंग  ***/5

डायरेक्टर नीरज पांडे की पिछली कुछ फिल्मों की बात करते हैं तो उनकी लगभग सभी फिल्मों को तारीफ और वाहवाही मिली है।  कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) और यंग मेजर जय बख्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) दोनों आर्मी की एक स्पेशल यूनिट के लिए काम करते हैं।  दोनों की आपस में  बेशक अच्छी बनती हो, लेकिन अकसर किसी न किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच अच्छी-खासी बहस होती रहती है। जय बख्शी शुरू से कर्नल अभय सिंह को अपना गुरु मानता है, लेकिन कुछ ऐसी बातें होने लगती हैं जो बख्शी को पसंद नहीं  और बख्शी दिल्ली से कहीं दूर जाने की प्लानिंग में लग जाता है। यह देख कर अभय हैरान होता है कि जय क्या कर रहा है। इसी बीच एक दिन अचानक जय गायब हो जाता है और यहीं से कहानी डिफेंस डील से लेकर देश की सुरक्षा के मुद्दे और सेना के आला अफसरों और इंटेलीजेंस ब्यूरो के साथ राजनीति के गलियारों तक घूमती है।दिल्ली से शुरू हुई ‘अय्यारी’ की कहानी कश्मीर की बेहद खूबसूरत घाटियों से गुजरती हुई लंदन की नयनाभिराम लोकेशन तक पहुंचती है। मनोज बाजपेयी  अपनी एक्टिंग से अंत तक पूरी फिल्म में दर्शकों को अपने किरदार से बांधे रखने में कामयाब रहे हैं। मनोज की एक्टिंग फिल्म का सबसे मेजर प्लस प्वाइंट है तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए भी यह फिल्म खास है। जय बख्शी के किरदार को सिद्धार्थ ने अपनी दमदार एक्टिंग से जीवंत कर दिखाया है। निर्देशक नीरज पांडे अपनी इस फिल्म को एक सच्ची घटना से जुड़ी फिल्म बताते हैं, लेकिन इस बारे में उन्होंने ज्यादा डीटेल कहीं नहीं दी। बाकी आपको फिल्म देख कर पता लगेगा कि फिल्म कैसी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App