ईशान-अंजलि ‘हिमाचल की आवाज-6’ के विजेता

By: Feb 18th, 2018 12:04 am

धर्मशाला— सीनियर वर्ग में ऊना के ईशान और जूनियर में मंडी की अंजलि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-छह’ के विजेता रहे। शुक्रवार रात को धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम में हुए धमाकेदार ग्रैंड फिनाले में दोनों ही फनकार निर्णायक मंडल की कसौटी पर खरे उतरे, जिसके चलते टॉप-18 में जगह बनाने वाले अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सुरीली आवाज के धनी इन दोनों प्रतिभागियों ने खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में पहुंचे दर्शक भी शुक्रवार देर रात तक डटे रहे। सीनियर वर्ग में ऊना के ईशान विजेता रहे। इस वर्ग में दूसरे स्थान पर शिमला के ईशांत ने अपना कब्जा जमाया, जबकि इसी वर्ग में तीसरे नंबर पर कुल्लू की अदिति कपूर व हमीरपुर के अरुण कुमार संयुक्त विजेता रहे। उधर, जूनियर वर्ग में मंडी की अंजलि ने अपनी आवाज से खिताब पर कब्जा जमाया। इसी वर्ग में दूसरे स्थान पर बिलासपुर की श्रुति ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर ट्रॉफी जीती। तीसरे नंबर पर सोलन की अनुशा रही। विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम में बतौर सेलिब्रेटी जज पहुंचे विख्यात सूफी गायक लखविंद्र सिंह वडाली ने प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने फाइनल में पहुंचे जूनियर व सीनियर वर्ग के फाइनलिस्टों को बधाई दी और गिफ्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को दोपहर बाद शुरू हुए ग्रैंड फिनाले में सभागार भी दर्शकों की तालियों से देर रात गूंजता रहा। इस मेगा इवेंट के गवाह विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग बने। साथ ही ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदेश के युवाआें के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी खूब सराहना की। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप प्रबंधन को इवेंट के सफल आयोजन को लेकर भी बधाई दी तथा भविष्य में भी प्रदेश व युवाआें के हित में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की शुभकामनाएं दीं।

सीनियर विनर

1 ऊना के ईशान

2 शिमला के ईशांत

3 कुल्लू की अदिति

3 हमीरपुर के अरुण

जूनियर विनर

1 मंडी की अंजलि

2 बिलासपुर की श्रुति

3 सोलन की अनुशा

प्रतिभा देख निर्णायक मंडल दंग

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज में सुरीली आवाजों को परखने के लिए निर्णायक मंडल ने भी बेहतरीन भूमिका निभाई। सेलिब्रेटी जज पंजाबी गायक लखविंद्र वडाली पहाड़ों की प्रतिभा का देखकर दंग रह गए। इसके साथ ही निर्णायक मंडल में हिमाचली लोक गायक करनैल राणा, प्रो. सुरेश शर्मा तथा संगीत शिक्षक प्रवीन मेहता ने टॉप-18 फाइनलिस्ट में बेहतरीन फनकार चुनने में अहम योगदान दिया। निर्णायक मंडल की पारखी नजर से ही  सीजन-छह के विनर घोषित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App