उच्च् वर्गों ने मांगी जनजातीय सुविधाएं

By: Feb 22nd, 2018 12:08 am

चंबा —जनजातीय उपमंडल भरमौर की तीन पंचायतों के ब्राह्मण व राणा समुदाय के लोगों ने जनजातीय क्षेत्र की सुविधाएं मांगी हैं। समुदाय के लोगों का कहना है कि भरमौर में रहने के बावजूद उन्हें जनजातीय क्षेत्र के लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। इस आशय की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हरिकेश मीणा को एक ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की अगवाई हड़सर पंचायत की प्रधान अंजुबाला ने की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अंजुबाला, सुनीत राणा, चमन राणा, पवन कुमार, सुदर्शन राणा, पवन शर्मा व जीवन सिंह राणा ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि भरमौर हलके की हड़सर पंचायत के ब्राह्मण समुदाय और गरोला पंचायत के स्वाई  और उलासां पंचायत के राणा समुदाय के करीब सवा सौ परिवारों को जनजातीय क्षेत्र की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बंदोबस्त की प्रक्रिया में इन दो समुदाय के आगे गद्दी शब्द न जुड़ पाना इसकी सबसे बड़ी वजह है, जबकि इन समुदाय का रहन- सहन व वेशभूषा जनजातीय क्षेत्र के लोगों की तरह ही है। उन्होंने तर्क दिया है कि इस भूल का खामियाजा अब दोनों समुदाय के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे को कई मर्तबा राजनेताओं व सरकार के समक्ष भी उठा चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने डीसी हरिकेश मीणा से गुहार लगाई है कि इस बंदोबस्त के दौरान हुई गलती को सुधार कर उन्हें जनजातीय क्षेत्रों के लाभ प्रदान करें। उधर, डीसी हरिकेश मीणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द इस संदर्भ में वास्तुस्थिति की जानकारी लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App