उत्तर कोरिया पर बड़े प्रतिबंध

By: Feb 25th, 2018 12:06 am

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा, व्यापारिक कारोबार पर निशाना

वाशिंगटन— अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है। श्री ट्रंप ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया की शिपिंग इंडस्ट्री और ट्रेडिंग कंपनियों पर कई प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। ट्रंप प्रशासन की ओर से उत्तर कोरिया के खिलाफ की गई यह अब तक की यह सबसे कड़ी कार्रवाई है। अमरीकी वित्त विभाग ने 28 जलपोत और नौ परिवहन से जुड़ी 27 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ये कंपनिया उत्तर कोरिया, चीन और सिंगापुर में पंजीकृत हैं। परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों से दूरी बनाने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया के इन कार्यक्रमों को जारी रखने के कारण अमरीका ने उसके खिलाफ यह बड़ी घोषणा की है। श्री ट्रंप ने कहा कि यह अमरीका की उत्तर कोरिया के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी पाबंदी होगी। उन्होंने कहा  कि वह उत्तर कोरियाई शासन के विरुद्ध नए और अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंधों की घोषणा करते हैं। श्री ट्रंप ने कहा कि अमरीका का वित्त विभाग जल्द ही उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों और सैन्य शक्ति के लिए पैसा मुहैया कराने वाले राजस्व और ईंधन के स्रोत को खत्म करने के लिए कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी घोषणा का उद्देश्य उत्तर कोरिया को पाबंदियों से बचाने में मदद करने वाले पोत, नौ-परिवहन कंपनियां और व्यापारिक कारोबार पर निशाना साधना है।॑ राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार ताजा पाबंदियों की घोषणा से पहले से ही खराब चल रहे अमरीका और उत्तर कोरिया के संबंधों में और तल्खी आ सकती है। साथ ही शीत ओलंपिक खेलों के बहाने दोनों कोरियाई देशों के बीच बनी निकटता पर भी इसका असर होगा। अमरीका की यह घोषणा उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे- इन के बीच मुलाकात की संभावना के मद्देनजर चल तैयारियों के बीच आयी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App