ऊना में अधीक्षण अभियंता दारा सिंह देहल ने संभाला कार्यभार

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

ऊना – लोक निर्माण विभाग ऊना में बतौर अधीक्षण अभियंता दारा सिंह देहल ने ज्वाइन कर लिया है। लोक निर्माण के अधीक्षण अभियंता इससे पहले लोक निर्माण विभाग में बतौर अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनका ऊना में पहले का कार्यकाल भी बेहतर रहा है, जिसके चलते अब उन्हें लोक निर्माण विभाग के अधीक्षणअभियंता की जिम्मेदारी मिली है। नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता दारा सिंह देहल ने गुरुवार को ऊना में अपना पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी दिशा-निर्देश होंगे। उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा, ताकि सरकार की योजनाओं को आम जनता का लाभ मिल सके। उधर, क्रशर एसोसिएशन ऊना के प्रवक्ता कमल ठाकुर ने सहित अन्य सदस्यों ने भी लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दारा सिंह देहल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अधीक्षण अभियंता का कार्यकाल बेहतर रहा है। लोक निर्माण विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता डीएस देहल बंगाणा लोक निर्माण विभाग में बतौर अधिशाषी अभियंता भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा यहां से पदोन्नत होने के बाद बतौर अधीक्षण अभियंता रोहड़ू में ज्वाइनिंग दी। रोहड़ू में दो साल तक बतौर अधीक्षण अभियंता सेवाएं दीं। उसके बाद बिलासपुर जिला में अधीक्षण अभियंता रहे। वहीं, अब ऊना में नियुक्ति मिली है। उनका कहना है कि जिला में सड़कों की दयनीय हालत का सुधारने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सरकार की ओर से जो भी निर्देश होंगे उनके अनुसार ही कार्य किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App