ऊना में उत्तर पुस्तिका ही निगल गया छात्र

By: Feb 9th, 2018 12:10 am

आईटीआई में इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी ने दिखाई होशियारी, मामला दर्ज

ऊना— ऊना की महिला आईटीआई में इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी ने उत्तर पुस्तिका ही निगल ली। ड्ढसके चलते परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी राहुल निवासी सोलन के खिलाफ उत्तर पुस्तिका नष्ट करने का केस दर्ज किया है। साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार परीक्षार्थी राहुल कुमार ऊना की महिला आईटीआई में  परीक्षा देने के लिए पहुंचा हुआ था। इस दौरान विभाग की ओर से भी परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गई।  जब वितरित की गई उत्तर पुस्तिकाओं की गिना गया तो इस दौरान एक उत्तर पुस्तिका कम पाई गई। इसके चलते परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मियों  ने इसकी जांच शुरू की गई। उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या कम होने के चलते परीक्षा केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी को बाहर नहीं दिए जाने लगा। जांच के दौरान जब एक परीक्षार्थी राहुल की उत्तर पुस्तिका नहीं मिली।  आईटीआई प्रशासन ने जब उत्तर पुस्तिका के कम होने के बारे में परीक्षार्थियों से पूछताछ की तो किसी ने भी उचित जबाव नहीं दिया। जिसके चलते बाद में स्टाफ ने सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली। इस दौरान राहुल निवासी सोलन की जेब से उत्तर पुस्तिका के कुछ अंश मिले, जिस पर उत्तर पुस्तिका का सीरियल नंबर भी गायब पाया गया, जिससे उत्तर पुस्तिका निगलने की सच्चाई सामने आई। इस सारे मामले की सूचना परीक्षा केंद्र अधिकारी सतीश कुमार ने आईटीआई प्रशासन को दी। जिसके चलते स्थानीय पुलिस को मौके पर  बुलाया गया। वहीं, पुलिस को आईटीआई प्रशासन की ओर से लिखित शिकायत दी गई, जिसके चलते अब पुलिस ने इस परीक्षार्थी के खिलाफ उत्तर पुस्तिका को नष्ट करने का मामला दर्ज किया है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षार्थी ने परीक्षा सही नहीं होने के चलते इस तरह का कदम उठाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App