ऊना में पुलिस पर हमला

By: Feb 22nd, 2018 12:16 am

थानाकलां में दो लोगों का मेडिकल करवाने जा रही टीम से गाड़ी रोक मारपीट

ऊना— बंगाणा थाना के अंतर्गत थानाकलां में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। बंगाणा पुलिस टीम की चार सदस्यीय टीम रात करीब 12 बजे किसी मामले में संलिप्त दो लोगों को मेडिकल करवाने के लिए ले जा रही थी, लेकिन बीच में ही इन लोगों के साथियों ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी रोककर पुलिस कर्मियों से मारपीट की। साथ ही पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ डाली। मारपीट की इस घटना में दो पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बंगाणा थाना के तहत पराइयां में कोई विवाद हुआ था, जिसके चलते पुलिस टीम भी मौके पर थी। पुलिस टीम द्वारा दो लोगों को गाड़ी में मेडिकल करवाने के लिए ले जा रही थी। दूसरी गाड़ी में इन लोगों के तीन अन्य दोस्त भी थे। इन लोगों ने अपने अन्य साथियों को भी सूचित किया, जिसके चलते इन लोगों के दो-तीन दोस्त थानाकलां पहुंच गए। जब पुलिस टीम इन लोगों को लेकर थानाकलां पहुंची, तो थानाकलां में इन लोगों ने अन्य सहयोगियों ने पुलिस जीप रोकी। देखते ही देखते दोनों गाडि़यों में सवार पांच लोगों सहित अन्य तीन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस की भी चार सदस्यीय टीम थी, लेकिन दूसरे गुट में पुलिस जीप में बैठे लोगों के साथ अन्य तीन लोगों ने भी पुलिस कर्मियों पर लात, घूंसे, डंडे बरसाना शुरू कर दिए। इस दौरान दोनों पक्षों में जोरदार मारपीट हुई। इसमें दो पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल करवाया गया है। वहीं, मौके से कुछ लोग फरार हो गए, लेकिन बाद में पुलिस ने मामले में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की सूचना बंगाणा थाना को भी दी गई। सूचना मिलने पर अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अभी तक इस मामले में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम से मारपीट करने के आरोप में पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App