ऊना में बताया एसएमसी का महत्त्व

By: Feb 14th, 2018 12:01 am

बंगाणा में एनसीईआरटी के सौजन्य से सजी कार्यशाला

बंगाणा – राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा बंगाणा में शिक्षा की गुणवत्ता पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ। इसमें एनसीआरटी निदेशक प्रो. हृशिकेश सेनापति ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्यालय प्रबंधन समितियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से बच्चों के लिए बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करने में आसानी रहती है। उन्होंने समिति सदस्यों से आह्वान किया कि विद्यालय में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं और स्कूल की समस्याओं को उठाएं। प्रो. हृशिकेश ने स्कूल प्रबंधन से भी आह्वान किया कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से बाहर निकलकर व्यावहारिक जीवन से जोड़ने के लिए एसएमसी का सहयोग लें। इस अवसर पर प्रो. विनय कुमार, प्रो. एससी चौहान, प्रो. जेएन श्रीवास्तव, आशीष, एमएल शर्मा, मुनीष पटियाल, शिव कुमार, केपी शर्मा, निशा देवी, कृष्णा देवी, ओम प्रकाश, गुरबचन सिंह, दिलबर, जोगिंद्र, अजय, सुनील, महिंद्र, राकेश, राम लाल शर्मा, जगदीश, शंकुतला, लेखराज, हेमराज, रमेश, मोहन लाल सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App