एक्टिंग आना जरूरी नहीं

By: Feb 19th, 2018 12:06 am

इरफान खान केवल एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि हालीवुड में इस समय बालीवुड का फेस भी माने जाते हैं। हालांकि बेहतरीन टेलेंट और क्षमता होने के बावजूद इरफान को अभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अंडररेटेड एक्टर माना जाता है। हाल में इरफान ने फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रख दिया है और वह अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा करने वाले हैं। मीडिया से बात करते हुए इरफान ने एक्टिंग सीखने के महत्त्व पर कहा कि जब मैं एक एक्टर बनने का सपना देखता था तो मुझे पता था कि मुझे इस कला को सीखना होगा। मैंनें ऐसा कभी नहीं सोचा कि बस मुंबई आ जाओ और एक रोल पाने के लिए स्ट्रगल करना शुरू कर दो। इसलिए मुझे पता था कि कहीं भी रोल मांगने से पहले मुझे एक्टिंग की कला सीखनी होगी। इरफान इस बात से काफी हद तक सहमत हैं कि आज भी एक्टिंग आने से ज्यादा लुक्स और पब्लिक रिलेशन ज्यादा महत्त्व रखता है। उन्होंने कहा कि हमारे सिनेमा में कई बार एक्टिंग की जरूरत ही नहीं पड़ती और यह सच्चाई है। एक स्टार बनने के लिए आपको एक्टिंग आना जरूरी नहीं है। अगर आपका सिनेमा ऐसा हो जहां एक्टिंग आना जरूरी हो तो हर आदमी पहले एक्टिंग सीखने जाएगा। एक्टिंग की फॉर्मल ट्रेनिंग के बारे में इरफान ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की एक्टिंग करना चाहते हैं। कई बार एक्टर्स ने कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली होती है, लेकिन वे बेहतरीन एक्टिंग करते हैं। वहीं कुछ लोग फॉर्मल ट्रेनिंग लेकर आते हैं, लेकिन कभी एक्टर नहीं बन पाते। अगर मैं ड्रामा स्कूल में नहीं जाता तो जैसा काम मैं आज कर रहा हूं वैसा काम नहीं कर पाता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App