एक नजर

By: Feb 20th, 2018 12:04 am

अय्यर बोले, जगह के लिए प्रतिस्पर्धा नही मौका

नई दिल्ली — वर्ल्ड कप में अब 16 महीने का समय बचा है और भारत की वनडे टीम में अब भी मध्यक्रम में कुछ स्थान दांव पर लगे हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर इसे मौके के रूप में देखते हैं और इन स्थानों के लिए दावा पेश कर रहे हैं। वनडे टीम में चौथे या पांचवें स्थान के लिए अय्यर को दावेदार के रूप में देखा जा रहा है और इस स्थान के लिए उन्हें अजिंक्या रहाणे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और सुरश रैना जैसे खिलाडि़यों से चुनौती मिलेगी। मुंबई का यह 23 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि तनाव में नहीं है। अय्यर ने कहा कि बल्लेबाजी स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा मुझे कभी चिंतित नहीं करती। मेरे लिए स्थान के लिए चुनौती पेश करना खतरा नहीं, बल्कि मौका है।

पेत्रा क्वितोवा बनीं कतर की नई क्वीन

दोहा — चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। क्वितोवा ने इस खिताबी जीत के साथ ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में फिर से वापसी कर ली। दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने यहां रविवार को खेले गए फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर सत्र का लगातार दूसरा खिताब अपनी झोली में डाल लिया। उनकी यह 22वीं डब्ल्यूटीए खिताब है। 16वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा की यह लगातार 13वीं जीत है।

गौतम गंभीर की दिल्ली टीम में वापसी

नई दिल्ली — दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और प्रतिभाशाली बल्लेबाजी हिम्मत सिंह की विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए दिल्ली की टीम में वापसी हुई है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति तथा कप्तान इशांत शर्मा  ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच विजयी शतक बनाने वाले मनजोत कालरा को स्टैंड बाई में रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App