एक नजर

By: Feb 21st, 2018 12:01 am

‘गीता’ से न्यूजीलैंड की उड़ानें रद्द

वेलिंग्टन  — एयर न्यूजीलैंड ने चक्रवाती तूफान ‘गीता’ के चलते मंगलवार को राजधानी वेलिंग्टन से उड़ने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया। राष्ट्रीय जहाज कंपनी ने कहा कि मौसम विभाग ने देश में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है और तूफान के कारण हवाएं 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्डन ने संसद में बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती की गई है और राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कार्यालय भी स्थानीय लोगों की मदद के लिए वहां मौजूद है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को संदेश देना चाहती हूं कि कृपया स्थानीय चेतावनी पर नजर रखें और फिलहाल किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें।

अफगान में विस्फोट तीन की मौत

जलालाबाद — अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में मंगलवार को एक होटल में हुए बम विस्फोट में तीन काबायली नेताओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोग्यानी ने बताया कि होटल के दूसरे तल्ले पर विस्फोट हुआ था, जहां काबायली नेता रुके हुए थे। सभी मृतक केंद्र सरकार द्वारा जारी नए इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र पर आयोजित बैठक में भाग लेने के मकसद से होटल में रुके थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App