एग्जाम के लिए खुद चुनें राइटर…टाइम भी एक्स्ट्रा

By: Feb 15th, 2018 12:01 am

विशेष छात्रों को सीबीएसई बोर्ड से राहत

 हमीरपुर— विशेष श्रेणी वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई विशेष श्रेणी वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में विशेष सुविधाएं दे रहा है। राइट ऑफ पर्संस विद डिसएबिलिटीज एक्ट में 21 डिसएबिलिटीज शामिल की गई हैं। इसमें दृष्टिबाधित, दिव्यांग, डिस्लेक्सिया पीडि़त, ऑटिज्म से पीडि़त आदि छात्र शामिल हैं। ऐसे छात्र पेपर लिखने के लिए राइटर के साथ ही एक्स्ट्रा टाइम भी ले सकेंगे। बोर्ड ने इन छात्रों के लिए बंदिशें खत्म की हैं। सभी विशेष छात्रों को बोर्ड परीक्षा में राइटर को चुनने की आजादी भी मिलेगी। ऐसे छात्रों को बोर्ड हर पेपर में अतिरिक्त समय भी देगा। बोर्ड ने साफ  किया है कि नौवीं से बारहवीं तक के दृष्टीबाधित छात्रों के पंजीकरण और परीक्षा शुल्क में भी राहत मिलेगी। इन छात्रों की प्रतिशतता केवल पांच विषयों पर आधारित होगी। छठी से आठवीं तक के दृष्टीबाधित और डिस्लेक्सिया से पीडि़त छात्रों को तीसरी भाषा में छूट मिलेगी। हमीरपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप चौधरी ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App