एचपीयू में आज से लौटेगी रौनक

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

डेढ़ महीना अवकाश के बाद शुरू होगा शैक्षणिक दौर; दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की लगेंगी कक्षाएं

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परिसर में सोमवार से रौनक वापस लौटेगी। तकरीबन डेढ़ माह के शीतकालीन अवकाश के बाद एक बार फिर से शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत विवि के सभी विभागों में होगी। छात्र अपने-अपने विभागों में कक्षाएं लगाने के लिए पहुंचेंगे। विवि में पहली जनवरी से 18 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश रहा। इसके बाद अब सत्र 2017-18 के लिए  तैयार किए गए  शेड्यूल के आधार पर ही शैक्षणिक गतिविधियां विवि में की जाएंगी।अब अवकाश के बाद दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की कक्षाएं सुचारू रूप से विवि में चलेंगी। डेढ़ माह अवकाश के समय विवि के विभागों में कोई भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं हो पाई हैं, जबकि प्रशासनिक शाखाओं में काम  सुचारू रूप से हुआ है। विश्वविद्यालय के तय शेड्यूल के आधार पर मई माह तक कक्षाएं छात्रों की विवि में होंगी। इसके तहत पीजी कोर्सेज के सेमेस्टर कक्षाओं में दूसरे, चौथे और छठे समेस्टर की कक्षाएं 19 फरवरी से 27 मई तक चलेंगी, यानि कुल 84 दिन की कक्षाएं प्रदेश विश्वविद्यालय में इस सत्र की होंगी।  इसके अलावा विवि में चल रहे वार्षिक कोर्सेज में एमए फिजिकल एजुकेशन और एमपीएड, योग की कक्षाएं 40 दिन तक की होंगी। इन विषयों की कक्षाएं 19 फरवरी से तीन अप्रैल तक होंगी। अन्य कोर्सेज में डिप्लोमा-इन-आर्गेनाइजेशनल साइकोलॉजी की  22 दिन और एन्वायरनमेंटल साइकोलॉजी की कक्षाएं 68 दिन की होंगी। इन कक्षाओं के बाद विवि में सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। परीक्षाओं के लिए जो शेड्यूल विवि ने तय किया है, उसके आधार पर दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं छह जून से 30 जून तक चलेंगी, यानि परीक्षाओं के लिए 23 दिन विवि के पूरे लगेंगे। इन  परीक्षाओं के साथ ही वार्षिक और डिप्लोमा कोर्सेज की भी  परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही विवि का शैक्षणिक सत्र 2017-18 पूरा होगा।

प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की तैयारी

शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद जहां सत्र 2017-18 के लिए शैक्षणिक दौर शुरू होगा, तो वहीं प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र 2018-19 की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी पूरी करेगा। पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवाता है, जिसका शेडयूल तैयार कर लिया गया है। अब ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस जारी करने के साथ ही छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र तैयार करने जैसी तैयारियां विवि सोमवार से ही शुरू कर देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App