एचपीसीए हिमाचलियों को छोड़ दिल्ली पर मेहरबान

By: Feb 14th, 2018 12:04 am

विजय हजारे रणजी ट्रॉफी में बाहरी राज्य के खिलाड़ी को खिलाने पर बीसीसीआई सचिव से शिकायत

धर्मशाला— प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हिमाचली खिलाड़ी को मौका न देकर बाहरी राज्य के खिलाडि़यों को रणजी प्रतियोगिता में खिलाने का मामला सामने आया है। पूर्व हिमाचली क्रिकेटर व जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रवीण कुमार ने इसकी शिकायत बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी से की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन अपने ही खिलाडि़यों की अनदेखी कर रही है। लेफ्ट आर्म स्पिनर अर्जुन शर्मा को एचपीसीए विजय हजारे रणजी ट्रॉफी वनडे 2018 में शामिल न करके बाहरी राज्य दिल्ली के खिलाड़ी पर मेहरबान हुआ है। प्रवीण कुमार ने कहा है कि अर्जुन शर्मा 2010 से एचपीसीए में बतौर ऑल राउंडर खेल रहा है, लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अर्जुन को विजय हजारे रणजी वनडे 2018 टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह अन्य जिला के खिलाड़ी को जगह दी गई। जिस बाहरी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया, उसने पूर्व टूर्नामेंटों में साल 2015-16 में अंडर-23 में मात्र 223 रन और 2016-17 में मात्र 245 रन बनाए। अर्जुन ने 2016-17 में अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में 618 रन, 2017-18 में अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में 548 रन बनाए। इसमें यह खिलाड़ी 237 रन नाबाद, 158 रन पर नाबाद रहा। हमीरपुर से खेलने वाले अर्जुन शर्मा 2017-18 में अंडर-23 सीके नायडू के कप्तान रहे। 2015-16 सर्वश्रेष्ठ दस विकेट 115 रन, 2016-17 में 27 विकेट और 211 रन सर्वश्रेष्ठ 102 नाबाद, 2017-18 सर्वश्रेष्ठ 18 विकेट 162 रन बनाने के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दरकिनार कर विजय हजारे ट्रॉफी 2018 की टीम में चयन न करके हिमाचल के खिलाडि़यों को एचपीसीए द्वारा तरजीह दिए जाने की दावों पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं अगर बीसीसीआई के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ी अर्जुन शर्मा के नाम 2015 से लेकर 2018 तक बेहतरीन रिकार्ड दर्ज है, जिसमें अर्जुन शर्मा ने 17 मैचों में 493 रन और 62 विकेट कर्नल सीके नायडू ट्राफी में हासिल किए। वीवो आईपीएल 2018 की 360 इंडियन प्लेयर ऑकशन आलराउंडर सूची में भी अर्जुन शर्मा को आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया। अर्जुन शर्मा ने कोई भी फर्स्ट क्लास मैच अभी तक नहीं खेला है। इसके बावजूद वीवो आईपीएल की सूची में उनका चयन होने के बाद भी एचपीसीए ने अर्जुन शर्मा को विजय हजारे ट्राफी में जगह नहीं दी गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि एचपीसीए और सांसद अनुराग ठाकुर को भी लिखित शिकायत सौंपी है। अभी तक इस मामले में एचपीसीए द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App