एनडीआरएफ  ने भरमौर में दिए आपदा प्रबंधन के टिप्स

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 भरमौर —उपमंडल मुख्यालय स्थित डिग्री कालेज भरमौर के विद्यार्थियों को बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने आपदा प्रबंधन के टिप्स दिए। इस दौरान भरमौर स्थित हैलिपैड पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें एनडीआरएफ के टीम कमांडर संतोष कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। संतोष कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ  आपदा के समय या आपातकाल में विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता के साथ संगठित होकर प्रभावितों के लिए काम करती है। और यही एनडीआरएफ का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आपदा के समय उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों, सामान सहित अन्य पहलुओं पर उपस्थित लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। खासतौर पर मौके पर मौजूद डिग्री कालेज भरमौर के करीब दो सौ विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बावत जानकारी दी गई साथ ही डेमो के जरिए स्कूल सेफ्टी, भूकंप, आग, बाढ़ समेत अन्य आपदाओं से निपटने के गुर भी सिखाएं गए। प्रशिक्षण शिविर में कालेज विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई और गहनता के साथ आपदा प्रबंधन के गुर सीखे। उधर, डिग्री कालेज भरमौर की प्रधानाचार्या प्रो. सीमा औहरी ने इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए एनडीआरएफ टीम का महाविद्यालय की ओर से आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App