एपीजी यूनिवर्सिटी में आग

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

छत व सीलिंग जलकर राख, दमकल विभाग ने समय रहते आग पर पाया काबू

शिमला— राजधानी शिमला में इन दिनों आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। गत मंगलवार लक्कड़ बजार में आग लगने के बाद बुधवार को निजी एपीजी विश्वविद्यालय में आग लग गई। आग से विश्वविद्यालय के एक हाल की छत व सिलिंग जलकर राख हो गई। अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर समय रहते काबू करने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। राजधानी के न्यू शिमला क्षेत्र में बयोलिया स्थित निजी एपीजी विश्वविद्यालय में दिन को अचानक आग लग गई। यह आग दिन को करीब डेढ़ बजे विश्वविद्यालय के ब्लाक-छह में फैशन डिजाइनिंग हाल की छत में लगी। यहां छत पर सौर ऊर्जा सिस्टम लगाए जा रहे थे। इसके लिए छत के ऊपर वेल्डिंग का काम चल रहा था, इस दौरान एक चिंगारी हाल तक पहुंच गई, जिससे वहां एकाएक आग लग गई। बहराल अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

भट्टाकुफर के जंगल में आग

राजधानी में इन दिनों आग के घटनाएं सामने आ रही हैं। सूखे चलते यहां आसपास के जंगल भी आग में चलने लगे हैं। बुधवार को भी शिमला के समीप भट्टाकुफर के समीप जंगल में आग भड़क गई। बताया जा रहा है कि यह आग यहां ज्वाला माता मंदिर के समीप जंगल में सुबह के वक्त भड़क गई। आग की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई, इस पर छोटा शिमला से एक फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किया गया। दमकल कर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App