एसडीपीओ आफिस में सन्नाटा

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

 संगड़ाह —उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत अक्तूबर माह में शुरू हुए एसडीपीओ कार्यालय में अब तक किसी भी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति न होने से सन्नाटा छाया हुआ है। सुबह सरकारी टाइम पर हालांकि स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त कार्यालय का ताला खोल दिया जाता है, मगर आधिकारिक तौर पर यहां कोई भी कर्मचारी नियुक्त न होने के चलते बाहर से कुंडी लगी रहती है। प्रदेश सरकार अथवा विभाग द्वारा एसडीपीओ संगड़ाह के लिए हालांकि दो माह पहले नई बोलेरो गाड़ी भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है, मगर यह गाड़ी भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन में खड़ी है। गत 12 अक्तूबर को पूर्व सीपीएस एवं स्थानीय विधायक द्वारा हालांकि उक्त कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया गया था, मगर आज तक कार्यालय केवल पुलिस विभाग की फाइलों में चला हुआ है। उदघाटन समारोह में मौजूद पुलिस अधीक्षक सिरमौर व अन्य अधिकारियों के अनुसार डीएसपी नारकोटिक्स शिमला बलबीर जसवाल का उस दौरान बतौर एसडीपीओ संगड़ाह तबादला हुआ था। उदघाटन के दिन बलबीर जसवाल द्वारा ज्वाइनिंग न किए जाने के चलते उस दिन डीएसपी मुख्यालय खजाना राम को एसडीपीओ की कुर्सी पर एक दिन के लिए बिठाया गया था तथा तब से आज तक कुर्सी खाली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार एचपीएस बलबीर जसवाल तब से अंडर ट्रांसफर हैं तथा यहां किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर डा. मोनिका ने कहा कि फिलहाल एसडीपीओ संगड़ाह का कार्यभार डीएसपी मुख्यालय देख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App