एसवीएन बडोरघाटी में मेधावी नवाजे

By: Feb 18th, 2018 12:10 am

कुनिहार— एसवीएन स्कूल (बडोरघाटी) कुनिहार ने शुक्रवार को अपना दूसरा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह  हर्षोउल्लास के साथ मनाया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा ने विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। इसके पश्चात विद्यालय की ओर से मुख्यातिथि को टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों ने भारत वर्ष की एकता पर विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में डांस प्रस्तुति देकर भारत की संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। बच्चों द्वारा जहां पांव में पायल हाथ में कंगन हो माथे पे बिंदिया इट हेपन ओनली इन इंडिया गाने पर डांस प्रस्तुति पर सभी ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, गिद्दा, पंजाबी हरियाणवी नृत्य सहित इंडो वेस्टर्न डांस पेश करके कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। मुख्यातिथि गोविंद शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों के मार्ग दर्शन में अपने जीवन में तय मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है व शिक्षा को ग्रामीण स्तर पर ओर ऊंचा उठाने के लिए बजट का उचित प्रावधान है। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी मुख्यातिथि ने सराहा व अपनी ओर से 5100 रुपए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिए।

इन होनहारों को मिले प्राइज

श्री शर्मा ने शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों में रोहिणी कौंडल, शगुन ठाकुर, तनवी, पांशुल आज़ाद, देवेश ठाकुर, ग्रनव पाल, निकिता भारद्वाज, मुस्कान वर्मा, आकृति वत्स, लक्ष्य, वैष्णवी तोमर, आदर्श शर्मा, हैरी तनवर, याशिका जोशी, निशिता कालरा, राहुल चंदेल, मन्नत पाल, सृष्टि चौहान, साक्षी कौशल, दीपासा पाल, साहिल वर्मा, प्राची, प्रिया, अंजलि व गार्गी धवन को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एसवीएन स्कूल के निदेशक टीसी गर्ग ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को सबके समक्ष रखा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में टीसी गर्ग, भाजपा दिग्गज नेत्रि आशा परिहार, पंचयात प्रधान सुनीता ठाकुर, राजेश शर्मा, हंस राज ठाकुर, लूपिन गर्ग, रमेश भारद्वाज, कृतिका तनवर, मीनाक्षी तनवर, पुष्पा गर्ग, भुवनेश्वरी, नरेश तनवर, सुरेश जोशी, सीमा महंत, नवोदय विद्यालय प्राचार्य डीएस रावत, नरेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, अनुराग आदि कई अन्य गणमान्य लोगों सहित अभिवावक वर्ग मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App