एसवीएम करसोग के होनहार नवाजे

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

वार्षिक समारोह में एसडीएम ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

करसोग – शिक्षा मंदिरों में विद्यार्थी लक्ष्य को सामने रखकर मेहनत व अनुशासन से अपना भविष्य संवार सकते हैं तथा समाज को भी साक्षर होने का रास्ता दिखा सकते हैं। यह बात  करसोग के उपमंडलाधिकारी नागरिक आईएएस अधिकारी अपूर्व देवगन ने तत्तापानी के सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर हिमाचल शिक्षा समिति के मुख्य वक्ता दिलाराम चौहान, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर चंद्रप्रभा शर्मा, समाजसेवी नागरिक कौशल्या शर्मा, भाजपा नेता कमल सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत थली के पूर्व प्रधान ठाकुरदास शर्मा, तत्तापानी में प्रमुख होटल व्यवसायी व वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम रैना, प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमल वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान पाठशाला प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा शर्मा ने वार्षिक गतिविधियों तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। इस मौके पर तत्तापानी निवासी समाजसेवी महिला कौशल्या शर्मा ने पाठशाला के विकास को एक लाख की धनराशि प्रदान करते हुए बहुत ही अनूठी मिसाल सभी के समक्ष रखी। सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह से संबंधित जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य चंद्र प्रभा शर्मा ने बताया कि खेलकूद की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियों में हिमानी को मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी करसोग अपूर्व देवगन द्वारा सम्मानित किया गया जबकि ज्ञान विज्ञान संकुल स्तरीय मेला में शिशु वर्ग से प्रथम रेखा, श्रुति, दीया, रहमान को इनाम दिया गया। सामान्य ज्ञान प्रश्न मंच के लिए यामिनी, निधि गौतम, नरेश कुमार, बाल वर्ग में संस्कृत प्रश्न मंच के लिए यमन शर्मा, मोहिनी, जितेंद्रा, कला प्रतियोगिता शिशु वर्ग के लिए कमल किशोर, कला प्रतियोगिता बाल वर्ग के लिए काव्य व कपिल, स्लोगन लेखन में शक्ति सिंह, संस्कृत निबंध पर जितेंद्रा, हिंदी निबंध के लिए राखी, निर्मल, वेशभूषा के लिए प्रियंका तथा विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में युगल स्वराज, छात्रा मोहिनी को चुना गया। खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ छात्र जय कुशराज को चुना गया। हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा एसवीएम के दो विद्यार्थियों कार्तिक वर्मा तथा स्वरांजल युगल को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सभी मेधावी विद्यार्थियों को बतौर मुख्यातिथि पहुंचे उपमंडल अधिकारी नागरिक अपूर्व देवगन द्वारा इनाम बांटे गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App