कब्जे तोड़ने का किया विरोध

By: Feb 20th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —भाखड़ा विस्थापितों द्वारा विस्थापितों के विशेष मुद्दे को लेकर सोमवार को युवा नेता आशीष ठाकुर की अगवाई में रोष रैली का आयोजन किया गया। इसमें भाखड़ा विस्थापितों सहित शहर के लोगों ने भाग लिया। रैली में भाखड़ा विस्थापितों के कब्जों को न तोड़ने को लेकर नारेबाजी हुई। यह रैली गुरुदारा चौक से जिला मुख्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान सभी भाखड़ा विस्थापितों ने एडीएम विनय कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। इसमें भाखड़ा विस्थापितों की मुख्य मांगों पर विशेष ध्यान देने के लिए आग्रह किया।  युवा नेता आशीष ठाकुर ने बताया कि भाखड़ा बांध बनने से अन्य राज्यों को फायदा हुआ और बिलासपुर शहर के लोगों का नुकसान, क्योंकि भाखड़ा विस्थपितों को जमीन ज्यादा गई थी और जब उन्हें जमीन मिलने का समय आया तो बहुत कम जमीन सरकार द्वारा उन्हें दी गई थी। इससे इन परिवारों की मुश्किलें और भी बढ़ गईं। उन्होंने बताया कि अगर विस्थापितों ने थोड़ा बहुत अवैध निर्माण किया भी है, तो मजबूरन किया है, परंतु अब फिर भी सरकार विस्थापितों को उजाड़ने में शुरू हो गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है कि आखिरकार वह भाखड़ा विस्थापितों को फिर से उजाड़ने से क्या सिद्ध करना चाहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मुद्दे पर विशेष ध्यान किया जाए और विस्थापितों की मांगों को पूरा किया जाए। इस दौरान अगर इस मुद्दे पर कोई भी परिणाम नहीं निकाला गया तो भाखड़ा विस्थापित सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और उक्त समय आने वाली परेशानियों की जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी। इस मौके पर शारदा देवी, बिजली महंत, अशोक कुमार, रफी मोहम्मद, राहिल, अक्षय शर्मा, शकूरा, मुकेश कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App