करसोग में धूमधाम से मनाई महाशिवरात्रि

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

उपमंडल के मंदिरों में सुबह चार बजे से उमड़े भक्त

करसोग   – महाशिवरात्रि के ऐतिहासिक पर्व पर मंगलवार को स्थानीय ऐतिहासिक शक्तिपीठ मंदिर ममलेश्वर महादेव में जहां भव्य धर्म आयोजन किया गया। वहीं, इस पावन अवसर पर देव भूमि करसोग के सभी मंदिरों में प्रातः चार बजे से देर सायं तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हालांकि करसोग के ऐतिहासिक शक्तिपीठ मंदिर ममलेश्वर में पूरा वर्ष ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है परंतु शिवरात्रि के इस त्योहार पर हजारों श्रद्धालुओं का भारी समूह पूरा दिन ही उमड़ा तथा लंबी कतारों के रूप में श्रद्वालुओं द्वारा दर्शन करते हुए ‘बम बम भोले’ के उद्घोष भी ममेल नगरी को पूरी तरह देवमय बनाए हुए थे।  मंगलवार भोर होते ही बम बम भोले, जय शिव भोले के जयकारे गूंजने शुरू हुए जो पूरा दिन वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे। गौरतलब है कि करसोग के लगभग एक किलोमीटर दूरी पर स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ मंदिर ममलेश्वर महादेव में जहां सभी त्योहारों का आयोजन भारी धूमधाम से किया जाता है। वहीं, दीपावली व शिवरात्रि के अवसर पर विशेष आयोजन किया जाता है व इस मंदिर में शिवरात्रि के दिन हजारों श्रद्धालु भोले का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। बताते हैं कि ममलेश्वर महादेव मंदिर में अलौकिक शिव परिवार की प्रतिमा विद्यमान है जो लंकापति रावण ने शिव आराधना करते हुए करसोग के ममेल में स्थापित करवाई थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हंस राज शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार शिवरात्रि पर्व पर भोले के मंदिर ममलेश्वर महादेव को जहां खूब सजाया हुआ है। वहीं, श्रद्धालुओं के आगमन पर सायं को भजन-कीर्तन की व्यवस्था भी की गई है तथा बुधवार को भंडारा यज्ञ का आयोजन भी स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App