कर्मचारियों की कमी से काम ठप

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

संगड़ाह —उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न सरकारी संस्थानों में खाली पड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के दर्जनों पदों के चलते क्षेत्र की 41 पंचायतों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद 200 के करीब ओपीडी वाले अस्पताल में जहां चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के 11 पद खाली हैं, वहीं इस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 27 हैल्थ सब-सेंटर में से 11 में कोई भी कर्मचारी मौजूद न होने से ताले लग चुके हैं। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कुल 54 में से 38 पद खाली हैं। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत 12 अक्तूबर से, जहां एसडीपीओ की कुर्सी खाली है, वहीं स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में गणित व वाणिज्य के प्रवक्ताओं के सभी पद खाली होने से छात्र परेशान हैं। इतना ही नहीं संगड़ाह में गत सात माह से सीडीपीओ का पद खाली होने से क्षेत्र के 219 आंगनबाड़ी केंद्रों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। उक्त पदों के अलावा क्षेत्र के 259 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के दर्जनों पद खाली हैं तथा भौण-कढि़याना व भड़वाणा आदि स्कूलों में तो पिछले दो वर्षों से एक भी नियमित शिक्षक नहीं है। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की केंद्रीय छात्र परिषद, व्यापार मंडल संगड़ाह तथा विकास खंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने खाली पदों के लिए संबंधित विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डा. संदीप शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजय शर्मा के अनुसार क्षेत्र में खाली पड़े स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों के पदों को लेकर विभाग को लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन 11 उपकेंद्रों में कोई भी कर्मचारी नही हैं वहां आसपास के संस्थानों से टीकाकरण के लिए स्वास्थय कर्मी भेजा जाता है। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल भारद्वाज ने कहा कि खाली पदों की सूचना विभाग को मंथली भेजी जाती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका ने कहा कि एसडीपीओ संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार डीएसपी मुख्यालय देख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App