कसौली की सुप्रिया गूगल सम्मेलन में लेंगी भाग

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

कसौली  —पर्यटन स्थली कसौली में जन्मी सुप्रिया अग्रवाल गूगल के वार्षिक सम्मेलन भाग लेने फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया में भाग लेने जाएगी। सुप्रिया हिमाचल के स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो की वर्ष 2014 में टॉपर रही। सुप्रिया अग्रवाल का इसके लिए  चयन  हुआ है। सुप्रिया अग्रवाल कसौली के जाने माने समाजसेवी एवं छावनी बोर्ड के पूर्व पार्षद कृष्णा मूर्ति अग्रवाल के पुत्र विशाल अग्रवाल की पुत्री ने अपनी आरंभिक दसवीं तक कि  शिक्षा कसौली के सेंटमेरी स्कूल में हुई।  गूगल के इस वार्षिक सम्मेलन के लिए दुनिया भर से एक टेस्ट होता है ।इसमे देश भर से 150 प्रतिभागियों का चयन हुआ है, जिसमें हिमाचल के सोलन जिला के कसौली की रहने सुप्रिया अग्रवाल का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ है । सुप्रिया अग्रवाल वर्तमान में बिट्स पिलानी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रही है। गूगल की वार्षिक डेवलपर कान्फे्रंस में भाग लेने के लिए सुप्रिया अग्रवाल को 500 डॉलर का स्टाइफंड और एयर टिकट भी मिल चुका है । सुप्रिया अग्रवाल के इस चयन से न केवल कसौली उसके परिवार सदस्यों को बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को गर्व का ऐहसास हुआ है । सुप्रिया अग्रवाल के पिता विशाल अग्रवाल ने भी बैंगलोर से फार्मासिस्ट में टॉपर किया था ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App