किन्नौर के सुन्नम में भेड़-बकरियों की मौत

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ  – किन्नौर के सुन्नम गांव में भेड़-बकरियों में अज्ञात बीमारी फैलने से कई भेड़-बकरियां मर रही हैं। इससे पशुपालकों में हड़कंप मचा है। पिछले कई दिनों से फैली इस अज्ञात बीमारी से अब तक कई पशुपालकों की 50 से अधिक भेड़-बकरियां मर चुकी हैं, लेकिन अब तक बीमारी का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि रिकांगपिओ से पशुपालन विभाग की टीम कई बार सुन्नम गांव जाकर बीमारी से ग्रसित भेड़-बकरियों को दवाई भी दे चुकी है, लेकिन अब तक बीमारी पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है। सुन्नम पंचायत उपप्रधान तरसेम नेगी ने कहा कि अज्ञात बीमारी से अब तक 50 से अधिक भेड़-बकरियां मर चुकी हैं। समय रहते बीमारी पर अंकुश नहीं लग पाया तो पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शुक्रवार को उपप्रधान सुन्नम तरसेम नेगी सहित एक दल उपायुक्त किन्नौर गोपाल सिंह से  मिला व ज्ञापन सौंप कर स्थिति से अवगत कराया। उपनिदेशक पशुपालन कार्यालय रिकांगपिओ के पशुपालन सहायक जगजीत नेगी ने कहा कि अब तक विभाग की ओर से टीम सुन्नम जा चुकी है। पालमपुर यूनिवर्सिटी से विशेषज्ञ दल भी सुन्नम जाकर ब्लड सैंपल ले गए हैं। इसे बंगलूर भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App