किराया देकर नहीं मिल रही सुविधाएं

By: Feb 17th, 2018 12:02 am

पंचकूला के व्यापारियों ने प्रशासन पर जड़ा अनदेखी का आरोप

पंचकूला — हरियाणा  प्रदेश  व्यापार  मंडल  के  प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पंचकूला में हर रोज सेक्टर वाइज सब्जी मंडी लगती है। सब्जी मंडी लगने पर जिला प्रशासन   व सरकार  द्वारा  किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती । यहां  तक कि सैकड़ो दुकानें व रेडि़यां फल व सब्जियों की लगती है । हैरानी की बात है कि यहां  पर प्रशासन  की तरफ  से कोई शौचालय  की व्यवस्था नहीं की जाती है  न ही सफाई व्यवस्था का कोई प्रबंध  किया जाता है । प्रांतीय  अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सैकड़ों फल सब्जी वाले पूरा दिन वहा पर व्यापार  करते हैं और हज़ारो परिवार सब्जी व फल  खरीदने के  लिए आते है मगर मजबूरी मे हर व्यक्ति को खुले में शौच  करना पड़ता  है, खुले में शौच  जाने से पंचकूला के सेक्टरों  में बीमारिया फैल रही है ।   मार्केट में व्यापारी दुकान लगाने का किराया सरकारी विभाग को दे रहे है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पंचकूला हरियाणा का सबसे सुंदर शहर है, जहां  पर हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल, पंजाब व चंडीगढ़ में व्यापार  करने वाले व नौकरी करने वाले व्यक्ति पंचकूला में  रह रहे हैं। हरियाणा सरकार  को पंचकूला शहर को  साफ-सुथरा रखने व विकास के लिए हर प्रकार कि व्यवस्था करनी चाहिए  और इस के साथ-साथ पंचकूला जिले के व्यापारी व निवासियों की हर प्रकार की मूलभूत सुविधा की  तरफ  पूरा ध्यान   देना चाहिए,जबकि पंजाब बद्दी  हिमाचल व चंडीगढ़ के मुकाबले  व्यापार   के मामले में पंचकूला पिछड़ता जा रहा है । सरकार  को पंचकूला में व्यापर   को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष योजना बनानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App