किसानों-बागबानों के चेहरे खिले

By: Feb 13th, 2018 12:01 am

प्रदेश में काफी समय से बारिश के इंतजार में बैठे किसानों-बागबानों के चेहरों पर हरियाली लौट आई। किसानों की मानें तो यह बारिश पीली पड़ रही फसलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। गौर हो अरसे से बारिश न होने से अधिकतर फसलों पर विपरीत असर पड़ने लग पड़ा था। लोगों को चिंता सताने लगी थी कि अगर जल्द ड्राई स्पेल का यह सिलसिला नहीं टूटा तो आने वाले समय में काफी मुश्किलें पेश आएंगी। वहीं बारिश न होने से पेयजल स्रोेत भी सूखने लग पड़े थे। निचले क्षेत्रों में बारिश व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने से प्रदेश एक बार फिर प्रचंड शीतलहर की चपेट में आ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App