कुछ रोचक जानकारियां

By: Feb 4th, 2018 12:05 am

* हर वह सिगरेट जिसका धुआं आपके शरीर में जाता है आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम कर देता है।

* धरती के 80 प्रतिशत जीव कीड़े- मकोड़े हैं।

*  माइकल जैक्सन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 हमले में ही मारे गए होते, पर वह घर पर सोए ही रह गए और उनकी मीटिंग कैंसिल हो गई।

* सूअरों की शारीरिक बनावट ऐसी होती है कि वे आकाश नहीं देख सकते।

* कोई नहीं जानता कि अग्निशामक यंत्र का आविष्कार किसने किया क्योंकि इसका पेटेंट आग में जलकर नष्ट हो गया।

* अल्बर्ट आइंस्टाइन, चार्ल्स डार्विन, ऐलन पॉ तथा सद्दाम हुसैन में एक गजब की समानता थी। इन्होंने अपनी रिश्तेदार बहनों से ही शादियां की थी।

* सऊदी अरब को प्रति लीटर तेल उत्पादन में सिर्फ  2 डॉलर का खर्च आता है जबकि यही तेल दूसरे देशों को 100 डॉलर प्रति लीटर तक बेचा जाता है। शायद इसलिए वहां के शेख इतने अमीर हैं ।

* हर साल दुनिया में असली नोटों से ज्यादा तो नकली नोट छापे जाते हैं।

* अगर नील आर्मस्ट्रांग की मानें तो उन्हें चंद्रमा से धरती पर वापस आने में सिर्फ  50 प्रतिशत विश्वास था।

* केसर दुनिया का सबसे कीमती मसाला है, जिसकी सिर्फ      एक पौंड मात्रा करीब 400 ग्राम खरीदने के लिए आपको 500 डॉलर तक खर्चने पड़ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App