कुलदीप साल के बेस्ट डेब्यू प्लेयर

By: Feb 20th, 2018 12:05 am

स्टीव स्मिथ-लियोन व नाइट की भी बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली – वर्ष, 2017 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को चमत्कृत कर देने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को क्रिकइन्फो अवार्ड्स के 11वें संस्करण में वर्ष के बेस्ट डेब्यू प्लेयर के अवार्ड के लिए चुना गया है। कुलदीप का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट धर्मशाला टेस्ट में था। कुलदीप ने वर्ष में 22.18 के औसत से 43 विकेट लिए। स्टीवन स्मिथ, नाथन लियोन, हीथर नाइट, फखर जमां और मोहम्मद आमिर 2017 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड के विजेताओं में शामिल रहे। स्मिथ को भारत के खिलाफ पुणे में आस्ट्रेलिया की जीत में शानदार 109 रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजी पुरस्कार के लिए चुना गया। इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप विजेता बनाने वाली नाइट को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कप्तान का अवार्ड मिला।

चहल-हरमन भी छाए

भारतीय स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 2017 में बंगलूर में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में 25 रन पर छह विकेट लिए थे, इसके लिए उन्हें टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए चुना गया। हरमनप्रीत ने विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें बल्लेबाजी पुरस्कार के लिए चुना गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App