कुल्लू-मंडी में साढ़े 6 किलो चरस पकड़ी

By: Feb 5th, 2018 12:10 am

काइस, रायसन, थलौट व गलू में पुलिस को मिली कामयाबी

कुल्लू, मंडी — जिला कुल्लू व मंडी में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। कुल्लू में दो अलग-अलग स्थानों में एक महिला और एक पुरुष को धर दबोचा है।  जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम काइस में गश्त पर थी। इस दौरान एक महिला पैदल आ रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी। तलाशी के दौरान तंदला निवासी  मालतू देवी के कब्जे से तीन  किलो 627 ग्राम चरस बरामद की है । दूसरे मामले में रायसन के समीप पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली और उसके कब्जे से एक किलो 520 ग्राम चरस बरामद की। यह चरस पुलिस श्रवण कुमार उसलीधार निवासी के रूप में हुई है।  एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुल्लू जिला में चरस तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज दो मामलों में पांच किलो 147 ग्राम चरस बरामद की है। इसके अलावा जिला मंडी के  औट में पुलिस ने एक किलो 350 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना औट में सहायक उप निरीक्षक जोगिंद्र सिंह शनिवार सुबह करोब नौ बजे जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ थलौट पुलिस थाना के पास नाकाबंदी ड्यूटी पर मौजूद थे, तो उसी समय कुल्लू की ओर से आ रही कार को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कुलदीप सिंह उर्फ राणा निवासी महेंद्रा कालोनी बाबा खुशहाल रोडा पटियाला पंजाब व जसवंत सिंह उर्फ नत्था निवासी दारू कुटिया मोहल्ला पटियाला के कब्जे से एक किलो 350 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गलू में पंजाब के ही युवक से 157 ग्राम चरस बरामद की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App