कैथल की सफाई पर ध्यान दें अफसर

By: Feb 14th, 2018 12:02 am

कैथल— अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह सभी विभागाध्यक्षों को स्वच्छ मैप डाउनलोड करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारी भी इस मैप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इसका प्रयोग करें, ताकि कैथल को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने मासिक बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले डीईटीसी तथा जिला कल्याण अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीओआईसीडीएस को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों में से आधार कार्ड पंजीकरण से वंचित बच्चों का पंजीकरण शत-प्रतिशत न करवाने वाले संबंधित सुपरवाइजरों का वेतन रोक दिया जाए। कैप्टन शक्ति सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभागाध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक में विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम स्तर पर 113 ग्राम सचिवालय स्थापित किए गए हैं। कृषि, जन स्वास्थ्य, राजस्व व अन्य संबंधित विभाग इन ग्राम सचिवालयों में फिल्ड विजीट बुक रखवाएं तथा संबंधित विभाग के फिल्ड अधिकारियोंं द्वारा संबंधित गांव में दौरे के दौरान इस विजिट बुक में एंट्री की जाए। उन्होंने कहा कि नगर-परिषद  द्वारा स्वच्छ मैप के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए 15 सक्षम युवक लगाए गए हैं। नगर-परिषद के अधिकारी सफाई दरोगा के मोबाईल पर भी स्वच्छ मैप डाउनलोड करवाएं। इस अवसर पर उपमंडलाधीष कमलप्रीत कौर, जगदीप सिंह, नगराधीश सुशील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक तरूण सैनी सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

लोगों की शिकायतों का समाधान करें

कैथल – अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ओवरड्यू शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करें। सरकार द्वारा इस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे के आधार पर हर जिला को रैंकिंग प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, एलडीएम सहित सभी अधिकारी छह माह से ज्यादा समय से लंबित शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई करें। कैप्टन शक्ति सिंह मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों के निवारण की समीक्षा  कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App