कोटखाई में आल्टो लुढ़की, तीन लोगों की मौत

By: Feb 19th, 2018 12:10 am

शादी समारोह में भाग लेने शिमला निकले थे अभागे, चकनोल कैंची मोड़ पर सड़क हादसे का शिकार

ठियोग— शिमला की तहसील कोटखाई देवरी खनेटी के चकनोल कैंची मोड़ पर रविवार सुबह एक आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज शिमला के आईजीएमसी में चल रहा है। आल्टो में बैठकर अभागा परिवार चकनोटी गांव से शिमला के लिए एक शादी समारोह में जा रहा था। जानकारी के अनुसार देवरी खनेटी के चकनोटी गांव के रहने वाले खेमलाल उम्र 50 साल, सुषमा देवी 50 साल, अंकुश 26 वर्ष, बाणूलाल 54 वर्ष, रामानंद 44 वर्ष, जो कि सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, रविवार सुबह करीब नौ बजे घर से शिमला के लिए निकले थे। अचानक चकनोल कैंची के पास इनकी आल्टो कार (एचपी 09सी 5167) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में खेमलाल, अंकुश व रामानंद की मौत हो गई, जबकि सुषमा व बाणूलाल को घायल अवस्था में शिमला ले जाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी कोटखाई परजीत सैणी ने बताया कि सुबह के समय देवरी खनेटी की तरफ से कोटखाई की ओर एक आल्टो कार आ रही थी कि चकनोल कैंची मोड़ के पास चालक मोड़ नहीं काट पाया और कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, बाकि तीन अन्य घायल हुए थे, जिसमें से बाद में एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App