कोहली की तारीफ के लिए नई डिक्शनरी खरीदता

By: Feb 18th, 2018 12:06 am

सेंचुरियन— छह मैचों में 558 रन, तीन शतक और बतौर कैप्टन वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका पर 5-1 जीत की शानदार उपलब्धि। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे कोहली पर फिदा हैं। उनके पास टीम इंडिया के इस कैप्टन की तारीफ में कहने के लिए शब्द नहीं हैं। शास्त्री ने कहा कि कोहली की तारीफ के लिए अब नई डिक्शनरी खरीदे जाने की जरूरत है।  कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट की उपलब्धियों से उनके पास मौजूद सारे विशेषण अब छोटे लगने लगे हैं। लोगों को उनकी तारीफ में कुछ नए शब्द ढूंढने होंगे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर मैं उनकी जगह होता तो अगले दिन आपको बुक शॉप पर नई डिक्शनरी खरीदते हुए दिखता। शास्त्री का मानना है कि अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से विराट कोहली वर्तमान समय में ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ बन गए हैं। कोहली के अलावा जो रूट, केन विलियम्सन और स्टीवन स्मिथ को वर्तमान समय का दुनिया के चोटी के चार बल्लेबाजों में आंका जाता है, लेकिन शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App