क्षेत्र के विकास को विधायकों की प्राथमिकताएं

By: Feb 13th, 2018 12:03 am

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को पहले सत्र में सोलन, सिरमौर तथा शिमला जिलों, जबकि दूसरे सत्र में कुल्लू, मंडी और बिलासपुर के विधायकों के लिए आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने अपने हलके के विकास के लिए योजनाओं का खाका रखा…

साल में दो बार होंगी योजना बैठकें

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायकों द्वारा दी गई प्राथमिकताओं की प्रगति की समीक्षा के लिए वार्षिक योजना बैठकें अब वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि सभी विकासात्मक परियोजनाएं निश्चित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं। इसके अलावा निर्माणाधीन परियोजनाओं की समय पर स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री सोमवार को मंडी, बिलासपुर तथा कुल्लू जिलों के विधायकों के साथ 2018-19 के बजट में उनकी प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कों की कमजोर गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों तथा अधिकारियों के विरुद्ध सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी, क्योंकि सड़कों की मैटलिंग तथा टायरिंग कार्य में अनियमितताओं के संबंध में राज्य के लगभग सभी भागों से बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

जिला सोलन

नालागढ़ : विधायक लखविंदर सिंह राणा की मांगें:—

 नालागढ़-स्वारघाट सड़क की मुरम्मत व सुधार

 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ का स्तरोन्यन व चंगर क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान

 पंजेहड़ा तथा जोघों में पीएचसी, पेयजल आपूर्ति योजनाओं में सुधार

 बीबीएन विकास प्राधिकरण क्षेत्र के लोगों को और अधिक सुविधाएं। स्थानीय अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ

 कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बद्दी में पुलिस बटालियन

 रामशहर में राजकीय डिग्री महाविद्यालय के भवन के निर्माण के लिए धन

 विधायक विकास निधि 1.50 करोड़ व ऐच्छिक निधि 10 लाख हो

दून : विधायक परमजीत सिंह पम्मी की मांगें :—

बद्दी में एसडीएम आफिस, बीडीओ आफिस

पीएचसी बद्दी सीएचसी में बदले

 दून विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एचआरटीसी की बसों की आवाजाही बढ़े

सोलन : विधायक कर्नल धनीराम शांडिल की प्राथमिकताएं:—

 सोलन में सैनिक विश्राम गृह

 परिधी गृह के लिए सात करोड़ की शेष राशि। सीएम ने आश्वासन दिया कि मामला चर्चा के लिए कैबिनेट में रखेंगे

 सोलन में पार्किंग निर्माण कार्य पूरा किया जाए

सीवरेज पानी की रीसाइक्लिंग पर जोर

जिला सिरमौर

पच्छाद : विधायक सुरेश कश्यप की मांगें:—

 लटकी जलापूर्ति परियोजनाओं का आईपीएच अधिग्रहण करे

 पंप आपरेटरों के खाली पद भर जाएं

 डिग्री कालेज सराहां  में विज्ञान खंड का निर्माण

 सिविल अस्पताल सराहां तथा सीएचसी राजगढ़ सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ भरा जाए

 स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई सुनिश्चित की जाए

 क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन सर्किट के विकास की संभावनाएं तलाशी जाएं, पच्छाद में अग्निशमन स्टेशन

श्रीरेणुकाजी : स्थानीय विधायक विनय कुमार की प्राथमिकताएं:-

 धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, सोलन से मीनस तक सड़क की हालत में सुधार

क्षेत्र में मंदिरों के लिए सड़कें

 नौराधार से चूड़धार सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र बने, रेन शैल्टर का भी हो निर्माण

 श्रीरेणुकाजी चिडि़याघर में बाघ के जोड़े के लिए सीजेडए कर्र कार्रवाई

 श्रीरेणुकाजी मंदिर के आसपास के क्षेत्र सेंक्चुरि एरिया से बाहर हों। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर भराड़ी स्वास्थ्य उपंकेंद्र की स्थिति की जांच करने को कहा

पांवटा साहिब : विधायक सुखराम चौधरी की डिमांडः—

 अजौली नालियावाला, अपर कांसीपुर तथा लोअर कांसीपुर सिंचाई योजनाओं सहित लटकी योजनाओं का निर्माण।

 मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिए कि लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए क्या धनराशि कमांड क्षेत्र विकास के अंतर्गत प्रयोग की जा सकती है।

 उत्तराखंड की तर्ज पर यमुना तथा बाटा नदियों के किनारों से खनिज निकालने के लिए इन्हें पट्टे पर देने का सुझाव

 पांवटा-खोदरी-माजरी ग्रामीण सड़क को मुख्य जिला सड़क में बदले, यमुना नदी पर बने पुल

शिलाई : विधायक हर्षवर्धन चौहान की प्राथमिकताएं:—

 जलापूर्ति योजनाओं में किया जाए सुधार

 शिलाई नगर को अधिसूचित क्षेत्र समिति (एनएसी) में स्तरोनयन

 वर्षों से लंबित लगभग 10 से 12 उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण शीघ्र हो

 मुख्यमंत्री ने कहा क सरकार इस मामले पर गौर करेगी और राज्य में बाहर से सस्ते दामों पर बेचे जा रहे चूना पत्थर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

 विधायक ने उत्तराखंड की तर्ज पर चूना पत्थर खदानों के लिए एकल खिड़की के अंतर्गत 15 दिन के भीतर स्वीकृतियां प्राप्त करने की वकालत की। दुर्गम क्षेत्रों से रिलिवर के आने तक कर्मचारी भारमुक्त न हों

जिला शिमला

चौपालः विधायक बलबीर वर्मा की मांगें:—

 चौपाल तथा नेरवा में स्वास्थ्य संस्थानों की  स्थिती सुधरे, अस्पतालों में अल्ट्रासाउड मशीनें उपलब्ध करवाई जाएं

 नोहरा-धोरा, गुम्मा, बासाधार, पुलवाहल पीएचसी को मिलें भवन

 चौपाल में स्त्री रोग विशेषज्ञ चाहिए

 टेलर किरण सड़क, लंबित सड़कों काम पूरा किया जाए

 10 किलोमीटर लंबी झिकनीपुल-मड़ावग सड़क का निर्माण जल्द पूरा हो। सीएम ने कहा कि  इस मामले में ठेकेदार को दंडित किया जाना चाहिए

 66 केवी विद्युत उपकेंद्र के अलावा 32 केवी उपकेंद्र कुपवी तथा 22 केवी उपकेंद्र नेरवा का निर्माण

 16 उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का काम पूरा किया जाए

 कुपवी में डिग्री कालेज खुले

ठियोग : विधायक राकेश सिंघा की प्राथमिकताएः—

सूक्ष्म स्तर पर योजना निर्माण पर बल

किसानों-बागबानों की आर्थिकी मजबूत हो

सेब का आयात शुल्क मुक्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मामलस केंद्र से उठाएं

हिमाचली सेब विशेष श्रेणी में शामिल हो

नवीनतम रूट स्टॉक पर ध्यान देने की जरूरत

शीत भंडारण स्थापित करने की वकालत

ठियोग में बस अड्डे का निर्माण

कुसुम्पटी : विधायक अनिरुद्ध सिंह की मांगें:—

 लक्कड़ बाजार बस अड्डा ढली स्थानांतरित हो, कुसुम्पटी बाजार के लिए हाई मास्ट लाइट्स

 नवबहार-शनान सड़क का निर्माण तथा गडै़ची के लिए शीघ्र स्वीकृति

 लखोटी में गिरी खड्ड पर पुल निर्माण

 आईपीएच योजना धमेची तथा आईपीएच स्टोर कम्याणा की डीपीआर,  66 केवी उपकेंद्र कम्याणा का निर्माण

 फागू मोड़ के समीप विपणन यार्ड

शिमला ग्रामीण : विधायक विक्रमादित्य सिंह की प्राथमिकताएं :—

 ललित कला महाविद्यालय के लिए अतिरिक्त धनराशि

 बसंतपुर में बहु-उद्देश्यीय महाविद्यालय के निर्माण पर निर्णय

 घरोग-घंडल जलापूर्ति योजना में चार नगरपालिका वार्ड शामिल करने का आग्रह

 कड़ैची-तबोग सड़क कहा निर्माण

 पीएचसी कोहभाग का निविदा कार्य पूरा हो

 कोल डैम में जलक्रीड़ाएं व जल परिवहन

 हिल टॉप शाली मंदिर तक पैदल रास्ते के लिए धन

रामपुर : विधायक नंदलाल ने रामपुर के लिए मांगें:—

 रामपुर बस अड्डा के विपरित सतलुज नदी पर पुल का निर्माण

 ट्रॉमा सेंटर बने, इंजीनियरिंग कालेज कोटला तथा राजकीय डिग्री कालेज ज्यूरी के लिए अतिरिक्त धन

 ननखड़ी के समीप एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर का निर्माण

रोहडू : विधायक मोहन लाल ब्राक्टा की डिमांड :—

 रोहडू से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा,  कोटखाई-हाटकोटी सड़क का निर्माण

 डोडराक्वार से क्यार घाटी के अंतिम गांव पंडार के लिए सड़क का सर्वे

 गोसांगो-जसकून-जाखा सड़क निर्माण में तेजी लाई जाए

 रोहडू तथा चिड़गांव में पार्किंग

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू अपग्रेड हो

 चिड़गांव बाईपास तथा समाला में सब्जी मंडी

जुब्बल-कोटखाई : नरेंद्र बरागटा की प्राथमिकताएं:—

 अटल बिहारी वाजपेयी कालेज प्रगतिनगर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेड, जुब्बल कोटखाई में विशेषज्ञ चिकित्सक

 बस अड्डा कोटखाई का निर्माण

 एसडीएम माह में एक सप्ताह जुब्बल-कोटखाई में बैठे

 नाबार्ड के अंतर्गत सड़कों का काम जल्द पूरा हो

 पराला सब्जी मंडी का विस्तार

इन्होंने दिए अहम सुझाव

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल ने प्रथम सत्र की बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डा. श्रीकांत बालदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

जिला कुल्लू

कुल्लू : क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की मांगें:—

 क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चिकित्सकों के 18 रिक्त पदों भरे जाएं

 जिला में मेडिकल कालेज की स्थापना हो

 पंडोह तथा लारजी बांधों को पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित किया जाए

बंजार : विधायक सुरेंद्र शौरी की प्राथमिकताएं :—

 जल विद्युत परियोजनाओं के कारण प्रभावित 69 परिवारों को रोजगार तथा 540 अन्य परिवारों की बसाव

 बंजार बाइपास तथा सैंज पुलिस पोस्ट का पुलिस स्टेशन में स्तरोन्यन

 बंजार में डीएसपी की प्रतिनियुक्ति

 धार्मिक पर्यटन तथा जल क्रीड़ाओं को प्रोत्साहन

 तीर्थन नदी में ट्रॉउट फिश का उत्पादन

आनीः विधायक किशोरी लाल की डिमांड :—

 क्षेत्र में वर्ष भर पर्यटन गतिविधियां सुनिश्चित बनाने के लिए श्रीखंड महादेव तक सड़क सुविधा अथवा रज्जु मार्ग

 हलके के लिए पशु औषद्यालय

 विभिन्न सड़क परियोजनाओं, सिंचाई तथा जलापूर्ति योजनाओं के का शीघ्र निर्माण

जिला बिलासपुर

बिलासपुर : सुभाष ठाकुर की मांगें :—

 बांध विस्थापितों के पुनर्वास तथा उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए नीति में संशोधन

 क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का सुदृढ़ीकरण, कोल बांध जलापूर्ति योजना कस शीघ्र क्रियान्वयन

 बिलासपुर में बस अड्डा

 हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज की कक्षाएं कांगड़ा से बिलासपुर लाई जाएं

घुमारवीं : विधायक राजेंद्र गर्ग की प्राथमिकताएं:—

 250 बीघा भूमि औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो

 क्षेत्र के विकास तथा बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार प्रदान करने में मद

 घुमारवीं शहर में कुड़ा-कचरा संयत्र, अवैध कटान रोकने को वन मंडल की स्थापना

 नागरिक अस्पताल घुमारवीं में चिकित्सकों की संख्या बढ़े

झंडूता :  जीत राम कटवाल की मांगे :—

 बांध विस्थापितों के शीघ्र प्रतिस्थापन के लिए नीति

 पुल निर्माण, पेजयल तथा कम, बोल्टेज की समस्या का समाधान

 चिकित्सकों के रिक्त पद भरे जाएं

 क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, आईपीएच तथा विद्युत विभागों में अधिशाषी अभियंता

श्रीनयनादेवीजी : रामलाल ठाकुर की मांगे :—

 परियोजनाओं की सबलेटिंग पर प्रतिबंध तथा दोषी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने का सुझाव

 गोसदनों के निर्माण चुनिंदा स्थानों पर व इनकी उपयुक्त मरम्मत

 घटते जल स्तर के मद्देनजर दीर्घकालीन मुख्य जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण की योजनाएं

जिला मंडी

करसोग : विधायक हीरा लाल की प्राथमिकताएं:—

 पर्यटन के लिए विभिन्न धार्मिक स्थानों में और अधिक सुविधाएं

 करसोग अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा रिक्त पद भरे जाएं

 जलापूर्ति तथा सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन और सड़कों में सुधार

सुंदरनगर : विधायक राकेश जम्वाल की डिमांड्स :—

 बीबीएमबी परियोजना से सरपल्स भूमि वापस लें तथा अन्य जरूरी काम में यूज करें

 सुंदरनगर अस्पताल में पीएचसी में और अधिक चिकित्सकों की तैनाती

 डैहर व निहारी क्षेत्रों के लिए पेजयल आपूर्ति योजना

नाचन : विधायक विनोद कुमार की प्राथमिकताएं:—

 क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए विशेष परियोजना

 नागरिक अस्पताल गोहर में बुनियादी सुविधाएं

 चिकित्सकों व पैरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती

 गोहर में अग्निशमन स्टेशन तथा चैलचौक और गोहर में बस अड्डे

द्रंग : विधायक जवाहर ठाकुर की मांगें:—

 निर्माणाधीन सिंचाई, जलापूर्ति तथा अन्य योजनाओं का शीघ्र निर्माण

 एंटी हेलगन और अन्य इसी प्रकार की परियोजना शुरू हो, ताकि ओलों से कृषि-बागबानी बच सके

जोगिंद्रनगर : विधायक प्रकाश राणा की प्राथमिकताएं:—

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लडभढ़ोल में चिकित्सकों की तैनाती तथा अध्यापकों के खाली पद भरें

 जोगिंद्रनगर में आईपीएच मंडल, पेयजल की कमी दूर की जाए

 मुख्यमंत्री ने विधायक मांग पर आश्वासन दिया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए सप्ताह में एक दिन एसडीएम लडभढ़ोल तहसील में बैठेगा

बल्ह : विधायक इंद्र सिंह की मांगें :—

 पेयजल तथा सिंचाई योजनाएं शुरू की जाएं

 नए खोले गए शिक्षण संस्थानों के लिए भवनों का निर्माण, अवैध खनन में संल्पित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

सरकाघाटः कर्नल इंद्र सिंह की मांगें :—

 युद्ध स्तर पर पेयजलापूर्ति योजनाओं का निर्माण

 सीर खड्ड का तटीकरण तथा पंप आपरेटरों तथा फिटरों के रिक्त पद भरे जाएं

 सरकाघाट अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन

 चिकित्सा व शिक्षण संस्थानों में रिक्त पद भरे जाएं

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App