खिलाडि़यों की सुरक्षा रामभरोसे

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 सुंदरनगर —सुंदरनगर में खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाडि़यों की इलाज और सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करना आयोजक भूल गए हैं। प्रदेश के मंत्री खिलाडि़यों को हर तरह की बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के दावे कर रहे हैं, लेकिन यहां पर तो व्यवस्थाओं की सरेआम की पोल खुलकर सामने आई है। गुरुवार को एक खिलाड़ी को खेल मैदान में खेल के दौरान एकाएक चक्कर आया गया, लेकिन मौके पर प्राथमिक उपचार का इलाज नहीं मिला। सुंदरनगर में महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक कालेज में छात्र-छात्राओं की वार्षिक एथलीट मीट और दूसरे बहुतकनीकी कालेज में प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं की 23वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 बहुतकनीकी संस्थानों के 500 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं, जबकि एमएलएसएम कालेज में सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हैं। प्रबंधन द्वारा खिलाडि़यों की इलाज के लिए दोनों ही जगह पर कोई उचित प्रबंध नहीं किए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App