गर्भवती के लिए फरिश्ता बनी वायुसेना

By: Feb 18th, 2018 12:03 am

श्रीनगर — भारतीय वायुसेना की हेलिकाप्टर इकाई ‘सियाचिन पायनियर्स’ ने खराब मौसम के बीच त्वरित कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में दूरस्थ गांव में एक गर्भवती महिला को बचाया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि शिंकुन ला दर्रे के एक दूरस्थ गांव कुरगिआक की रहने वाली 35 वर्षीय महिला स्टानजिन लाटोन ने सेना को संदेश भेजा कि वह देखने में असमर्थ हैं और डिस्फेज नामक बीमारी के कारण उनको कुछ भी निगलने में कठिनाई होती है। वायुसेना ने महिला को निकालने के लिए अत्यधिक सर्द हवाओं के बीच क्षेत्र में मिशन शुरू किया और सेना के जवानों ने गांव का पता लगाकर तीन महीने की गर्भवती महिला को वहां से निकालने में कामयाबी हासिल की


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App