गर्ल्ज कालेज ने मनाया 35वां खेल उत्सव

By: Feb 18th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— खेलकूद भारतीय सभ्यता, संस्कृति, भाईचारा, आपसी मेल मिलाप का प्रतीक है। इसी मिलन संस्कृति का वहन करने वाला राज्य, हरियाणा, खेल जगत में विश्व के मानचित्र में अपना स्थान रखता है। सभी शिक्षा संस्थान खेल दिवस के माध्यम से युवाओं को वह मंच प्रदान करता है जहां युवा स्पर्धा होड़ तथा हार-जीत की राह से होता हुआ मेल-मिलाप की मंजिल प्राप्त करता है। हार-जीत की भावना से मुक्त होकर यदि छात्राएं खेल मैदान में उतरेंगी तभी खेल दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। ये शब्द हिन्दू गर्ल्ज कालेज, जगाधरी में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित 35वें खेल उत्सव के दिन छात्राओं को संबोध्ति करते हुए कालेज प्राचार्या डा. उज्वल शर्मा ने कहे। खेल कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने महाविद्यालय का ध्वज फहराने, मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण के पश्चात मशाल दौड़ में भाग लेकर अपनी उपिस्थ्त दर्ज की। इस खेल दिवस में 100 मीटर, 200 मीटर, रस्सा दौड़ए थ्री लैग्स रेस, लोंग जंप, शॉट पट, रस्सा रेस, ब्रिक रेस, हाई जंप, रस्सा कश जैसे विभिन्न खेलों में छात्राओं ने भाग लिया। जिमनास्टिक, रोप मलखम, योग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों के विकास में अध्यापक एवं अभिभावक सम्मेलन का विशेष महत्त्व है। इसी उद्देश्य से आयोजित अभिभावक एवं अध्यापक मिलन समारोह इस दिन का विशेष आकर्षण रहा। प्राचार्या ने अतिथियों, अभिभावकों को संबोध्ति करते हूए कहा कि शैक्षणिक एवं अन्य गतिविध्यिं में छात्राओं की स्थिति की जानकारी जहां संस्था द्वारा अभिभावकों को दी जाती है वहीं विद्यार्थियों की कठिनाइयों व परेशानियों से भी संस्था रू-ब-रू हो सके इसी उद्देश्य से अभिभावक एवं अध्यापक मिलन का आयोजन किया गया है । महक बीए द्वितीय वर्ष बेस्ट एथलीट, तथा किरण बीए द्वितीय वर्ष स्पोटर्स वुमेन घोषित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App