गिरिपार में पकड़े बिजली चोर

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

नाहन —लंबे अरसे से घाटे में चल रहा हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को विद्युत बोर्ड के फ्लाइंग स्क्वायड ने गिरिपार क्षेत्र के तीन गांव में करीब एक दर्जन से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। जानकारी के मुताबिक विद्युत बोर्ड को लंबे अरसे से न केवल बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी बल्कि इन क्षेत्रों में विद्युत बोर्ड के ट्रांसफार्मर अकसर जल जाते थे। बताते हैं कि क्षमता से अधिक लोड पड़ने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। इसी के चलते कई गांव में कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहती है। जानकारी के मुताबिक विद्युत बोर्ड की टीम ने गुरुवार को कांटी, मश्वा व अन्य गांव में छापेमारी की, जहां बोर्ड की टीम ने करीब एक दर्जन से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। गौर हो कि विद्युत बोर्ड द्वारा पिछले दो महीने से छापामारी की मुहिम छेड़ रखी है। इस मुहिम के तहत जनवरी माह में बोर्ड ने पांवटा विद्युत बोर्ड के विभिन्न उपमंडलों में 29 मामले बिजली चोरी के पकड़े, जिसमें बोर्ड द्वारा विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया। बोर्ड का कहना है कि गिरिपार क्षेत्र के कई गांव में बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक शिलाई क्षेत्र में 15 दिनों के भीतर तीन ट्रांसफार्मर जल गए, जिससे कई दिन क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बोर्ड का कहना है कि जिन क्षेत्रों में विद्युत बोर्ड के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते हैं अकसर उन्हीं गांव में बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। बताते हैं कि विद्युत बोर्ड में स्टॉफ की भारी कमी है। जानकारी के मुताबिक कई क्षेत्रों में एक लाइनमैन के हवाले 30 से 40 किलोमीटर तक का एरिया दिया गया है जो एक विद्युत कर्मी के लिए एक दिन में निगरानी करना न केवल मुश्किल है बल्कि असंभव भी है। मामले की पुष्टि करते हुए विद्युत बोर्ड पांवटा मंडल के अधिशाषी अभियंता ईं. डीएस ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को गिरिपार क्षेत्र के कांटी, मश्वा व अन्य गांव में करीब एक दर्जन बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड द्वारा पिछले कुछ समय से छापेमारी की मुहिम चला रखी है, जिसके तहत बिजली चोरी करने वालों से बोर्ड ने लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है। श्री ठाकुर ने बताया कि बोर्ड में स्टॉफ की भारी कमी है जिसका फायदा कई लोेग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में जहां विद्युत बोर्ड के कर्मी नियमित निगरानी नहीं कर पाते हैं वहां पर अकसर विद्युत चोरी के मामले सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App