गुनाह रोकने के लिए डायल करें 1090

By: Feb 21st, 2018 12:10 am

सोलन —उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा ने जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों एवं संबद्ध विभागों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में सभी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों, माफिया, भ्रष्टाचार एवं विधि का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। उपायुक्त मंगलवार को यहां इस संबंध में आयोजित विभिन्न विभागों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। हंसराज शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और माफिया की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में ‘होशियार हेल्पलाइन’ स्थापित की गई है। यह हेल्पलाइन हर समय कार्यरत है। इस हेल्पलाइन पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के माफिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवा सकता है। हेल्पलाइन पर जानकारी देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क दूरभाष नंबर 1090 स्थापित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे होशियार हेल्पलाइन के बारे में सभी कार्यालयों तथा आम जन को सूचित करें। उपायुक्त ने कहा कि सोलन हिमाचल प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होता जिला है। सोलन जहां एक ओर प्रदेश का शिक्षा हब है, वहीं औद्योगिक नगरी के रूप में भी सोलन की एक अलग पहचान है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि जिला में नशाखोरी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग को निर्देश दिए कि जिला में विभिन्न रेस्तरां, ढाबों एवं होटलों इत्यादि में नियमित अंतराल पर औचक निरीक्षण किए जाएं। उन्होंने खनन विभाग को निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन पर नजर रखें। हंसराज शर्मा ने पुलिस तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि जिला में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करना सुनिश्चित बनाएं।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी एनके शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, उपमंडलाधिकारी अर्की विवेक, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट संजीव धीमान,  पुलिस उपअधीक्षक परवाणू रमेश शर्मा, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त सोलन रवि सूद, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त बद्दी अनुपम कुमार, जिला राजस्व अधिकारी आरडी हरनोट, जिला खनन अधिकारी एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App