गुब्बारे उड़ाते ही सज गया खेलों का महाकुंभ

By: Feb 4th, 2018 12:10 am

मंडी— अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की खेलों का महाकुंभ  शनिवार को  पड्डल मैदान में शुरू हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी कपिल शर्मा किया, जबकि उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर खेलकूद उपसमिति के संयोजक एवं एसपी मंडी गुरदेव सिंह भी मौजूद रहे। दोनों मुख्य अतिथियों ने खेलों का शुभारंभ गुब्बारे उड़ाकर किया । इस दौरान शांति का संदेश देते हुए उपस्थित मुख्य अतिथि ने कबूतर भी उड़ाए। प्रतियोगिताओं में प्रदेश सहित अन्य राज्यों की टीमें भी भाग लेंगी। प्रतियोगिता की सारी व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने कर ली है। शिवरात्रि महोत्सव खेल प्रतियोगिता का आगाज हॉकी प्रतियोगिता  के साथ हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच हॉकी होस्टल सुंदरनगर ब्वायज स्कूल सुंदरनगर के बीच  खेला गया,  जिसमें दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबले हुए । वहीं  रविवार के  दिन हॉकी के साथ फुटबॉल के मुकाबले शुरू होंगे। विभिन्न वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के मुकाबले  21 फरवरी तक होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App