गुमट स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

 रोनहाट —जिला सिरमौर के स्वास्थ्य उपकेंद्र गुमट में पिछले 11 महीने से ताला लटका हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र शिलाई के अधीन यह केंद्र अभी भी बंद पड़ा है। इन दिनों क्षेत्र में आए मौसमी बुखार के चलते मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट के चक्कर काटने पर विवश होना पड़ा है, जहां पर मात्र एक डाक्टर के सहारे पहले ही स्वास्थ्य केंद्र का जिम्मा है। ग्राम पंचायत कोटीबौंच व अजरोली पंचायत के दर्जनों गांव के मरीजों का इस केंद्र में आना-जाना बना रहता है, लेकिन स्वास्थ्य उपकेंद्र गुमट में पिछले साल  21 मार्च को हुए उदघाटन को लेकर ताला ही नजर आ रहा है। यहां के ग्रामीण मोही राम, भगत राम, जीवन सिंगटा, भवान सिंह शर्मा, निकाराम शर्मा, जगत राम शर्मा व संतराम शर्मा, उपप्रधान ग्राम पंचायत कोटीबौंच मदन सिंगटा ने आरोप जड़ते हुए बताया कि विभाग की लापरवाही व सरकार की अनदेखी के कारण खाली उद्घाटन ही करवाए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को डेपुटेशन के माध्यम से ही यहां पर डाक्टर को भेजना चाहिए। अन्यथा हमें मजबूर होकर सरकार व विभाग के प्रति उग्र आंदोलन छेड़ने में विवश होना पड़ेगा। यहां पर बगनौल, लाणी खलांडो, धारकोर्ट, कटाड़ी, जयहर, जास्वीं, हरियास, गुमट फंदयाड़ी, कुडोली, बोराड़ आदि गांव से मरीजों का तांता लगा रहता है, लेकिन स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला नजर आने पर मरीजों को 20 किलोमीटर अधिकतर सफर करके रोनहाट स्वास्थ्य केंद्र में आकर इलाज करवाने में विवश होना पड़ रहा है। उधर, इस संबंध में शिलाई खंड चिकित्सक अधिकारी डा. एवी राघव ने बताया कि कई केंद्रों में डाक्टर के पद खाली पड़े हैं। शिलाई में विशेषकर डाक्टरों के पद खाली हैं। उन्होंने गुमट स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला लटका होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पद भरना सरकार का कार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App